ETV Bharat / state

4 महीने से लापता व्यक्ति का शव तीर्थन नदी से मिला, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत

पिछले चार महीनों से लापता एक व्यक्ति का शव सड़ी गली हालत में पुलिस ने कुल्लू के तीर्थन नदी से बरामद किया गया है. पुलिस हत्या हादसा या आत्महत्या सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Body of missing person found in kullu
Body of missing person found in kullu
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 1:43 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी में नगलाडी पुल के पास 4 माह से लापता चल रहे भाग चंद का शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. वहीं बंजार पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ( Body of missing person found in kullu)

4 महीने पहले लापता युवक का मिला शव: पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 माह पहले भारी बरसात के दौरान ग्राम पंचायत शर्ची के बंदल गांव का भाग चंद पुत्र स्वर्गीय माडू राम एक अगस्त को अपने घर कोशुनाली से रोपा कैंची मोड़ घराट के लिए गया था. उस समय स्थानीय लोगों ने उसे नदी किनारे घराट वाले रास्ते पर जाते हुए देखा था, लेकिन भाग चन्द न तो घराट में पहुंचा और न ही वापस अपने घर आया.

परिजनों ने नदी में बहने की जताई थी आशंका: परिजनों ने युवक के घर नहीं लौटने के बाद उसकी काफी खोजबीन की. आस पड़ोस और रिश्तेदारी में हर जगह पता करने पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया. जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस थाना बंजार में इसके लापता होने की सूचना दर्ज करवा दी थी. उस समय लोगों ने इस व्यक्ति के नदी में बहने की आशंका जताई थी.

सड़ी गली हालत में मिली लाश: स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई दिनों तक भाग चन्द की तलाश लारजी झील से लेकर गुशैनी तक नदी किनारे की गई लेकिन नदी में भारी जल प्रवाह के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया था. पुलिस थाना बंजार के अन्वेष्णाधिकार सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुशैनी के पास तीर्थंन नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बुरी हालत में मिली है.

बेटों ने की मृतक की पहचान: पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. मौके पर मौजूद लोगों के सामने छानबीन करने पर पता चला कि यह लाश भाग चन्द निवासी गांव बंदल की है. शव की शिनाख्त मौके पर उपस्थित उसके दो बेटों ने की. सैनी ने बताया कि भाग चन्द एक अगस्त को अपने घर से घराट के लिए गया था लेकिन वापस नहीं पहुंचा. इसकी गुमशुदगी की रिर्पोट थाने में दर्ज है.

पढ़ें- घुमारवीं: शव के अंतिम संस्कार के दौरान मायका और ससुराल पक्ष भिड़े, दो गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी में नगलाडी पुल के पास 4 माह से लापता चल रहे भाग चंद का शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. वहीं बंजार पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ( Body of missing person found in kullu)

4 महीने पहले लापता युवक का मिला शव: पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 माह पहले भारी बरसात के दौरान ग्राम पंचायत शर्ची के बंदल गांव का भाग चंद पुत्र स्वर्गीय माडू राम एक अगस्त को अपने घर कोशुनाली से रोपा कैंची मोड़ घराट के लिए गया था. उस समय स्थानीय लोगों ने उसे नदी किनारे घराट वाले रास्ते पर जाते हुए देखा था, लेकिन भाग चन्द न तो घराट में पहुंचा और न ही वापस अपने घर आया.

परिजनों ने नदी में बहने की जताई थी आशंका: परिजनों ने युवक के घर नहीं लौटने के बाद उसकी काफी खोजबीन की. आस पड़ोस और रिश्तेदारी में हर जगह पता करने पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया. जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस थाना बंजार में इसके लापता होने की सूचना दर्ज करवा दी थी. उस समय लोगों ने इस व्यक्ति के नदी में बहने की आशंका जताई थी.

सड़ी गली हालत में मिली लाश: स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई दिनों तक भाग चन्द की तलाश लारजी झील से लेकर गुशैनी तक नदी किनारे की गई लेकिन नदी में भारी जल प्रवाह के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया था. पुलिस थाना बंजार के अन्वेष्णाधिकार सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुशैनी के पास तीर्थंन नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बुरी हालत में मिली है.

बेटों ने की मृतक की पहचान: पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. मौके पर मौजूद लोगों के सामने छानबीन करने पर पता चला कि यह लाश भाग चन्द निवासी गांव बंदल की है. शव की शिनाख्त मौके पर उपस्थित उसके दो बेटों ने की. सैनी ने बताया कि भाग चन्द एक अगस्त को अपने घर से घराट के लिए गया था लेकिन वापस नहीं पहुंचा. इसकी गुमशुदगी की रिर्पोट थाने में दर्ज है.

पढ़ें- घुमारवीं: शव के अंतिम संस्कार के दौरान मायका और ससुराल पक्ष भिड़े, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.