कुल्लू: जिले के उपायुक्त यूनुस ने सोमवार को कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार से लेफ्ट बैंक को जोड़ने वाले वैली पुल का विधिवत उद्घाटन किया. इस पुल के बनने से शहर में लगने वाले जाम की समस्या से स्थानीय लोगों और सैलानियों को निजात मिलेगा.
यूनुस ने बताया कि इस पुल का निर्माण बहुत महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि 170 फुट लंबे व 11 फुट चौड़े इस पुल को 12 दिनों में तैयार करवाया गया. इसके निर्माण पर लगभग 2.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पुल पर यातायात की क्षमता 20 टन की है.
डीसी कुल्लू ने कहा कि पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है और ऐसे में इस पुल का निर्माण काफी कारगर सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि विभाग को पुल को 15 अप्रैल तक शुरू करने के लिए दिन-रात काम करने के निर्देश दिए थे ताकि स्थानीय जनता को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि नव-निर्मित पुल से यातायात फिलहाल एक-तरफा रखा जाएगा और आवश्यकतानुसार यातायात में परिवर्तन किया जाएगा.
यूनुस ने कहा कि पर्यटकों को इस पुल से काफी सुविधा मिलेगी, अन्यथा उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि शहर की सभी सड़कों पर निर्माण व सुधार कार्य जारी है और पीक पर्यटन सीजन तक सड़कों को दुरूस्त कर लिया जाएगा.
इस दौरान डीसी ने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओं व अधिकारियों को भी सभी राजमार्गों को जल्द से ठीक करने के आदेश जारी किए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को ग्रामीण सड़कों को जल्द से सुधारने को कहा.
बता दें कि लेफ्ट बैंक को जोड़ने वाला भागसूनाथ पुल तकनीकी कारणों से यातायात के लिए बंद पड़ा है, जिसके चलते जाम की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था.