ETV Bharat / state

कल्याणकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने में महिलाओं की भूमिका अहम, पोषण समारोह में DC कुल्लू ने दी जानकारी - महिला एवं बाल कल्याण विभाग

कुल्लू में डीसी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के पोषण अभियान में महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी कार्यक्रमों को धरातल पर सफल बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है.

जागरूकता शिविर में भाग लेती महिलाएं
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 10:42 PM IST

कुल्लूः सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों को धरातल पर सफल बनाने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना ऐसे कार्यक्रमों को व्यवहारिक रूप प्रदान नहीं किया जा सकता.

awareness camp in kullu
जागरूकता शिविर में भाग लेती महिलाएं
undefined

डीसी कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य शिक्षिकाएं, बालवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में महिलां ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई.

डीसी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. इन योजनाओं को लागू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने जिला में महिलाओं के लिए चलाए गए नारी गरिमा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित कई भ्रांतियां दूर हो रही हैं.

डीसी ने कहा कि बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए पोषण अभियान चलाया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में कुल्लू जिला की स्थिति काफी अच्छी है, लेकिन यहां महिलाओं और बच्चों में अनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए काफी काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों में खून की कमी की दर काफी अधिक है और उन्होंने संबंधित विभागों को इसे दूर करने के लिए और अधिक प्रयास करने पर बल दिया.

undefined

डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए काफी हद तक रोजमर्रा की खान पान और रहन-सहन की शैली जिम्मेवार है. लोगों ने शारीरिक श्रम छोड़ दिया है. उन्होंने मातृ शक्ति से अपील की है कि वे अपने शिशु को कम से कम एक वर्ष तक स्तनपान अवश्य करवाएं. उन्होंने अभियान से जुड़ी सभी महिलाओं से गांव-गांव में जाकर प्रत्येक महिला को जागरूक करने का आग्रह किया. उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

कुल्लूः सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों को धरातल पर सफल बनाने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना ऐसे कार्यक्रमों को व्यवहारिक रूप प्रदान नहीं किया जा सकता.

awareness camp in kullu
जागरूकता शिविर में भाग लेती महिलाएं
undefined

डीसी कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य शिक्षिकाएं, बालवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में महिलां ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई.

डीसी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. इन योजनाओं को लागू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने जिला में महिलाओं के लिए चलाए गए नारी गरिमा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित कई भ्रांतियां दूर हो रही हैं.

डीसी ने कहा कि बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए पोषण अभियान चलाया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में कुल्लू जिला की स्थिति काफी अच्छी है, लेकिन यहां महिलाओं और बच्चों में अनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए काफी काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों में खून की कमी की दर काफी अधिक है और उन्होंने संबंधित विभागों को इसे दूर करने के लिए और अधिक प्रयास करने पर बल दिया.

undefined

डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए काफी हद तक रोजमर्रा की खान पान और रहन-सहन की शैली जिम्मेवार है. लोगों ने शारीरिक श्रम छोड़ दिया है. उन्होंने मातृ शक्ति से अपील की है कि वे अपने शिशु को कम से कम एक वर्ष तक स्तनपान अवश्य करवाएं. उन्होंने अभियान से जुड़ी सभी महिलाओं से गांव-गांव में जाकर प्रत्येक महिला को जागरूक करने का आग्रह किया. उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

मुख्यमंत्री ने कमला नेहरू अस्पताल के नए एम.सी.एच ब्लॉक का किया उद्घाटन 
शिमला।
राज्य सरकार कमला नेहरू मातृ एवं शिशु अस्पताल को राज्य में मातृ और शिशु देखभाल के लिए प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करेगी तथा यह संस्थान नवीनतम उपकरणों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित होगा।  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह शनिवार को  कमला नेहरू अस्पताल में 17.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच मंजिला भवन मातृत्व और बाल स्वास्थ्य ब्लॉक (एम.सी.एच) का उद्घाटन करने के उपरांत कहा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम और न्यू बोर्न नर्सरी में 3.25 करोड़ रुपये की मशीनरी व उपकरण लगाए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि नए विंग में मेडिकल ऑक्सीजन पाईपलाईन प्रणाली भी लगाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि नए भवन में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, नवजात शिशु (नियो नेटल) देखभाल यूनिट, प्रयोगशाला, प्रसव और नवजात वार्ड व विशेष वार्ड जैसे सुविधाएं होंगी।  उन्होंने कहा कि नए ब्लॉक में मौजूदा बिस्तर क्षमता के अलावा 100 बिस्तरों की अतिरिक्त क्षमता होगी।    

जय राम ठाकुर ने कहा कि नए ब्लॉक में अधिक बिस्तर क्षमता सुनिश्चित होने से राज्य के लोग इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे।  

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अटल स्वास्थ्य योजना के तहत नवजात शिशुओं को बेबी हेल्थ किट भी वितरित किए।  

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि नया ब्लॉक राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सहायक होगा।  

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास एक छत के नीचे राज्य के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना है।  

नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी धीमान, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय गुप्ता, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अशोक शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज डॉ. जनक, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकिन्द्र शर्मा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त इस अवसर पर उपस्थित थे। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.