ETV Bharat / state

15 दिसंबर तक कुल्लू को कोरोना मुक्त बनाने के प्रयास, डीसी की ने तैयार की रणनीति

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि यदि सभी लोग सहयोग करें तो जिला को कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है. इसके लिए सरकार और प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का प्रत्येक व्यक्ति को इमानदारी के साथ पालन करना होगा. इसके अलावा, जिला में कोविड टेस्ट को हर रोज 600 तक बढ़ाना होगा.

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:48 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि यदि सभी लोग सहयोग करें तो जिला को कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है. इसके लिए सरकार और प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का प्रत्येक व्यक्ति को इमानदारी के साथ पालन करना होगा. साथ ही कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए बनाई गई समितियों व उड़न दस्तों को सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और जहां आवश्यकता हो, वहां सख्ती भी करनी होगी.

15 दिसंबर तक होगा अधिक खतरा

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीसी व एसपी के साथ हाल ही में हुए सम्मेलन के दौरान अनेक ऐसे दिशा-निर्देश दिए हैं, जिन्हें धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए सभी अधिकारियों को फील्ड में जाना होगा और एकजुट प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसंबर तक कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहेगा. इसके अलावा, जिला में कोविड टेस्ट को हर रोज 600 तक बढ़ाना होगा.

सार्वजनिक समारोहों पर रहेगी कड़ी निगरानी

उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक समारोहों में केवल 50 लोगों की अनुमति है. उन्होंने कहा कि शादी में पूरे दिन केवल 50 ही लोग भाग ले सकते हैं. ऐसा नहीं है कि एक शिफ्टों में 50-50 की संख्या से लोग आएं. इस पर निगरानी के लिए जिला में एसडीएम की अध्यक्षता में उड़न दस्ते बनाए गए हैं. उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सैंपलिंग को 600 तक बढ़ाएं

डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को संबंधित खण्डों में सैंपलिंग को पहले से तीन गुणा करने को कहा. इसके लिए उन्होंने संबंधित एसडीएम को हर रोज संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित करने को कहा. उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने भी सैंपलिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी है और अगले 10 दिनों के दौरान 15 दिसंबर तक जिला से 5000 कोविड-19 टेस्ट करना जरूरी है.

कंटेनमेंट जोन तक पहुंचे आईसोलेशन टीमें

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित आईसोलेशन टीमों को प्रत्येक आईसोलेशन क्षेत्र तक पहुंचने को कहा है. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन कर रहे व्यक्ति और क्वारंटीन पर पारिवारिक सदस्यों से सभी प्रकार के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए, जिससे ताकि कोरोना को आस-पास के क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके. खण्ड विकास अधिकारी निरमण्ड ने अवगत करवाया कि उनके क्षेत्र में 78 एक्टिव मामले हैं और प्राथमिक संपर्कों की तलाश करके सैंपल लिये जा रहे हैं.

रोज रिपोर्ट सौंपे एसडीएम व बीडीओ

उपायुक्त ने एसडीएम से उडन दस्तों के निरीक्षण व बीडीओ से आईसोलेशन समितियों की कारगुजारी की नित्य प्रति रिपोर्ट उन्हें सौंपने को कहा. इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एक प्रपत्र तैयार करेंगे और इसके अनुसार रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारी संबंधित क्षेत्र की फीडबैक भी देंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करना जरूरी है और फील्ड के सभी अधिकारी लोगों को सैंपलिंग लेने के लिए और नियमों का पालने करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे.

स्वेच्छा से सैंपलिंग करवाएं लोग

डाॅ. ऋचा वर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.उन्होंने कहा कि बेशक व्यक्ति स्वस्थ दिखता है लेकिन हो सकता है कि वह किसी के संपर्क में आने से पाॅजिटिव होकर घूम रहा हो. अगर व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं और स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो तुरंत से चिकित्सक के पास जाकर जांच करवाना जरूरी है. इससे गंभीर खतरे से बचा जा सकता है.

समूह में बैठने व जलपान से बचें

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. उन्होंने संतोष जाहिर किया कि पिछले कुछ दिनों से जिला में कोरोना पाॅजिटिव के मामलों में काफी गिरावट आई है. लोग नियमों की पालना कर रहे हैं. साथ ही अधिकारी अपनी ड्यूटी का इमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं, जिससे नियमों की अनुपालना सुनिश्चित हो रही है.

कुल्लू: उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि यदि सभी लोग सहयोग करें तो जिला को कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है. इसके लिए सरकार और प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का प्रत्येक व्यक्ति को इमानदारी के साथ पालन करना होगा. साथ ही कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए बनाई गई समितियों व उड़न दस्तों को सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और जहां आवश्यकता हो, वहां सख्ती भी करनी होगी.

15 दिसंबर तक होगा अधिक खतरा

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीसी व एसपी के साथ हाल ही में हुए सम्मेलन के दौरान अनेक ऐसे दिशा-निर्देश दिए हैं, जिन्हें धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए सभी अधिकारियों को फील्ड में जाना होगा और एकजुट प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसंबर तक कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहेगा. इसके अलावा, जिला में कोविड टेस्ट को हर रोज 600 तक बढ़ाना होगा.

सार्वजनिक समारोहों पर रहेगी कड़ी निगरानी

उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक समारोहों में केवल 50 लोगों की अनुमति है. उन्होंने कहा कि शादी में पूरे दिन केवल 50 ही लोग भाग ले सकते हैं. ऐसा नहीं है कि एक शिफ्टों में 50-50 की संख्या से लोग आएं. इस पर निगरानी के लिए जिला में एसडीएम की अध्यक्षता में उड़न दस्ते बनाए गए हैं. उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सैंपलिंग को 600 तक बढ़ाएं

डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को संबंधित खण्डों में सैंपलिंग को पहले से तीन गुणा करने को कहा. इसके लिए उन्होंने संबंधित एसडीएम को हर रोज संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित करने को कहा. उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने भी सैंपलिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी है और अगले 10 दिनों के दौरान 15 दिसंबर तक जिला से 5000 कोविड-19 टेस्ट करना जरूरी है.

कंटेनमेंट जोन तक पहुंचे आईसोलेशन टीमें

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित आईसोलेशन टीमों को प्रत्येक आईसोलेशन क्षेत्र तक पहुंचने को कहा है. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन कर रहे व्यक्ति और क्वारंटीन पर पारिवारिक सदस्यों से सभी प्रकार के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए, जिससे ताकि कोरोना को आस-पास के क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके. खण्ड विकास अधिकारी निरमण्ड ने अवगत करवाया कि उनके क्षेत्र में 78 एक्टिव मामले हैं और प्राथमिक संपर्कों की तलाश करके सैंपल लिये जा रहे हैं.

रोज रिपोर्ट सौंपे एसडीएम व बीडीओ

उपायुक्त ने एसडीएम से उडन दस्तों के निरीक्षण व बीडीओ से आईसोलेशन समितियों की कारगुजारी की नित्य प्रति रिपोर्ट उन्हें सौंपने को कहा. इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एक प्रपत्र तैयार करेंगे और इसके अनुसार रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारी संबंधित क्षेत्र की फीडबैक भी देंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करना जरूरी है और फील्ड के सभी अधिकारी लोगों को सैंपलिंग लेने के लिए और नियमों का पालने करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे.

स्वेच्छा से सैंपलिंग करवाएं लोग

डाॅ. ऋचा वर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.उन्होंने कहा कि बेशक व्यक्ति स्वस्थ दिखता है लेकिन हो सकता है कि वह किसी के संपर्क में आने से पाॅजिटिव होकर घूम रहा हो. अगर व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं और स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो तुरंत से चिकित्सक के पास जाकर जांच करवाना जरूरी है. इससे गंभीर खतरे से बचा जा सकता है.

समूह में बैठने व जलपान से बचें

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. उन्होंने संतोष जाहिर किया कि पिछले कुछ दिनों से जिला में कोरोना पाॅजिटिव के मामलों में काफी गिरावट आई है. लोग नियमों की पालना कर रहे हैं. साथ ही अधिकारी अपनी ड्यूटी का इमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं, जिससे नियमों की अनुपालना सुनिश्चित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.