कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. वहीं,कई जगह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कुल्लू विधानसभा के क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात की. (DC and SP reached on foot at Rashol booth in Kull)
7 किलोमीटर पहाड़ पर चढ़ाई: इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग अपनी टीम के साथ कसोल से 7 किलोमीटर ई सीधी चढ़ाई चढ़कर रशोल गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का प्रशासन समाधान करेगा.
मतदान के लिए जागरूक किया: वहीं उन्होंने यहां पर पंचायत प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दी. कुल्लू विधानसभा में रशोल मतदान केंद्र सबसे दुर्गम मतदान केंद्रों में शामिल है. जहां पर 7 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़ने के बाद पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंचती हैं. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा. ऐसे में जिले प्रशासन भी लगातार लोगों को मतदान के बारे में जागरूक कर रहा है.उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह लोकतंत्र के महापर्व में भाग जरूर लें, ताकि मतदान के माध्यम से लोग अपने लिए एक बेहतर सरकार चुन सके. (Himachal Assembly Election 2022)
ये भी पढ़ें : 20 KM पैदल चलकर शाक्टी बूथ पहुंचेगी पोलिंग पार्टी, सोलर लाइट की मदद से होगा मतदान