कुल्लू: ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में रोजाना नगर परिषद के कर्मचारी लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहे हैं. करोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी भी पूरी एहतियात बरत कर काम कर रहे हैं, ताकि सफाई कर्मचारी काम करते हुए कोरोना के संक्रमण से बच सकें. सफाई कर्मचारियों को करोना से बचाने के लिए बीते दिनों वन मंत्री के ने सुरक्षा किट प्रदान की थी.
जिसके चलते नगर परिषद के कर्मचारियों को भी सुरक्षा के साथ काम करना काफी आसान हो गया था. कर्फ्यू के बीच भी रोजाना नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर के रास्तों सड़कों व नालियों की सफाई कर रहे हैं, ताकि शहर कर्फ्यू के दौरान भी साफ बना रहे. नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण का कहना है कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई. रोजाना ही शहर से कूड़ा भी उठाया जा रहा है. सफाई कर्मचारी पूरी इमानदारी से संकट के समय काम कर रहे हैं.