कुल्लू: क्या आपकी मेहनत की कमाई बैंक में सुरक्षित है ? ये सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि साइबर क्रिमिनल आपकी मेहनत की कमाई पर गिद्ध की तरह आंखे गढ़ाए बैठे हैं. आप बैंक में रखे अपने पैसों पर नई-नई तकनीक से नजर रख रहे हैं तो साइबर ठग उस पैसे को हड़पने के लिए नई-नई चाल चल रहे हैं. उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ आपको ठगना है उसके लिए भले ही उन्हें कोई भी हथकंडा अपनाना पड़े. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां शातिर ठगों ने 85 लाख की ठगी को अंजाम दे दिया.
ठगों ने फेसबुक के जरिये की दोस्ती
मामला साल 2019 के नवंबर का है जब साइबर ठगों ने कुल्लू जिले के एक व्यापारी को ठगी का शिकार बनाया. एक महिला ने खुद को विदेशी बताकर फेसबुक के जरिये व्यापारी से दोस्ती की. इसके बाद महिला की तरफ से साथ मिलकर व्यापार करने की पेशकश की गई. महिला की तरफ से बताया गया कि वो एक विशेष तरह का पेट्रोलियम पदार्थ की खरीद करना चाहती है लेकिन भारत में कोई विदेश इसे सीधे नहीं खरीद सकता है. इसके लिए उसे एक मध्यस्थ की जरूरत है और वो उस व्यापारी के साथ मिलकर ये बिजनेस करना चाहती है.
ठगों ने बिछाया भरोसे का जाल
महिला ने व्यापारी को एक ऑयल प्लांट लगाने का झांसा और इस व्यवसाय में मुनाफे का लालच देकर कुछ पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. व्यापारी को भरोसा दिलाने के लिए बकायदा एक सैंपल भेजा गया और एक नाइजीरियन ने कुल्लू के बंजार इलाके का दौरा भी किया. जिससे व्यापारी को भरोसे के जाल में फंसाया जा सके.
कुल मिलाकर व्यापारी को भरोसा दिलाया गया कि उसके लिए एक व्यवसाय तैयार किया जाएगा जिससे उससे लाखों का मुनाफा होगा. इसके बाद व्यापारी पूरी तरह से ठगों के झांसे में आ गया और तीन से चार किश्तों में 85 लाख रुपये ठगों के खाते में जमा करवा दिए. जब तक व्यापारी को पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ठगों तक पहुंची पुलिस
व्यापारी को जब तक ठगों की कारस्तानी का पता चला तब तक उसकी जीवनभर की पूंजी 85 लाख रुपये ठगों के खाते में पहुंच गए थे. जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और कुल्लू पुलिस ने भी इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की. जांच के दौरान इस साइबर अपराध के तार मुंबई से जुड़े तो पुलिस ने मुंबई जाकर इस मामले की छानबीन शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद तफ्तीश राजस्थान पहुंची जहां पुलिस की एक और टीम ने इस मामले से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान 7 लाख कैश भी बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपियों में वो महिला भी शामिल है जिसने विदेशी बनकर व्यापारी से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी और उसे इस ठगी के जाल में फंसाया था. फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है और चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में कुल्लू की जेल में बंद हैं.