ETV Bharat / state

गूगल पर दिए गए नंबरों पर ना करें भरोसा, आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 2:29 PM IST

कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने एक बार फिर से एक व्यक्ति के ₹25,000 रिकवर करने में सफलता हासिल की है. शिकायतकर्ता ने e-sim card लेने के लिए गूगल में सर्च किया. किसी वेबसाइट पर साइबर अपराधियों ने अपना नम्बर दिया था. इस नंबर पर call करने के बाद साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता को ठगी का शिकार बनाया था.

cyber-cell-kullu-recoverd-the-amount-from-cyber-criminal
फोटो.

कुल्लू: ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए कुल्लू पुलिस का साइबर सेल तत्परता से काम कर रहा है. ठगी का शिकार हुए लोगों के पैसे रिकवर करने में भी साइबर सेल कामयाब हो रहा है.

कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने एक बार फिर से एक व्यक्ति के ₹25,000 रिकवर करने में सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने साइबर सेल कुल्लू के पास बैंक खाते से ₹49,999 निकाले जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी.

साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के 25,000 रिफंड करवा दिए. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने e-sim card लेने के लिए गूगल में सर्च किया. किसी वेबसाइट पर साइबर अपराधियों ने अपना नम्बर दिया था. इस नंबर पर call करने के बाद साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता से anydesk एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद गुप्त कोड बताने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने गुप्त कोड बताया वैसे ही उसके अकाउंट से ₹49,999 निकाल लिए गए.साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के अकाउंट को ब्लॉक करके पीड़ित का पैसा वापस उनके अकाउंट में रिफंड करवा दिया.

cyber-cell-kullu-recoverd-the-amount-from-cyber-criminal
इन बातों का रखें ध्यान

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि किसी भी अंजान कॉल पर अपनी कोई भी बैंक की जानकारी शेयर न करें. कभी भी गूगल सर्च पर कम्पनी का नंबर ना ढूंढे. गूगल पर दिए नंबरों की पहले जांच कर लें. ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर सेल को सूचित करें. बता दें कि इससे पहले भी कुल्लू साइबर सेल ने ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसकी रकम वापस दिलवाई थी.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक 500 से ज्यादा को बना चुके हैं शिकार

कुल्लू: ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए कुल्लू पुलिस का साइबर सेल तत्परता से काम कर रहा है. ठगी का शिकार हुए लोगों के पैसे रिकवर करने में भी साइबर सेल कामयाब हो रहा है.

कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने एक बार फिर से एक व्यक्ति के ₹25,000 रिकवर करने में सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने साइबर सेल कुल्लू के पास बैंक खाते से ₹49,999 निकाले जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी.

साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के 25,000 रिफंड करवा दिए. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने e-sim card लेने के लिए गूगल में सर्च किया. किसी वेबसाइट पर साइबर अपराधियों ने अपना नम्बर दिया था. इस नंबर पर call करने के बाद साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता से anydesk एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद गुप्त कोड बताने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने गुप्त कोड बताया वैसे ही उसके अकाउंट से ₹49,999 निकाल लिए गए.साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के अकाउंट को ब्लॉक करके पीड़ित का पैसा वापस उनके अकाउंट में रिफंड करवा दिया.

cyber-cell-kullu-recoverd-the-amount-from-cyber-criminal
इन बातों का रखें ध्यान

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि किसी भी अंजान कॉल पर अपनी कोई भी बैंक की जानकारी शेयर न करें. कभी भी गूगल सर्च पर कम्पनी का नंबर ना ढूंढे. गूगल पर दिए नंबरों की पहले जांच कर लें. ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर सेल को सूचित करें. बता दें कि इससे पहले भी कुल्लू साइबर सेल ने ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसकी रकम वापस दिलवाई थी.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक 500 से ज्यादा को बना चुके हैं शिकार

Last Updated : Jul 17, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.