कुल्लू: कर्फ्यू के दौरान कुल्लू में गरीबों की सहायता कर रही अन्नपूर्णा संस्था की मदद के लिए अब जिला कुल्लू क्रिकेट संघ भी आगे आया है. क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने भी संस्था के पदाधिकारियों को धनराशि सौंप कर गरीबों की मदद करने का निर्णय लिया है.
सोमवार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह ने संस्था के अध्यक्ष विनीत सूद को चेक भेंट किया. इस मौके पर उन्होंने अन्नपूर्णा और प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू की ओर से मजदूरों, जरूरतमंदों की सहायता के लिए जा रही फ्री फूड सर्विस मुहिम की भी सराहना की.
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस मुश्किल समय में अन्नपूर्णा और प्रेस क्लब की ओर से मुहिम कामयाब सिद्ध हो रही है. हर दिन जिला से कोई न कोई दानी सज्जन इनके सहयोग के लिए आगे आ रहे है. उन्होंने कहा कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार केडीसीए की ओर से समाजसेवी अन्नपूर्णा संस्था और रेड क्रॉस कुल्लू को सहायता की गई है.
दानवेन्द्र सिंह ने बताया कि केडीसीए की ओर से जिला कुल्लू में जरूरतमंद लोगो को शीघ्र ही राशन भी मुहैया करवाया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर से बाहर ना निकलने की भी अपील की.
अन्नपूर्णा संस्था द्वारा कुल्लू सरवरी, भुंतर, शमशी में रोजाना पैकेट के माध्यम से हजारों लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है. वहीं, कुल्लू अस्पताल में भी भर्ती मरीजों के तीमारदारों को तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.