कुल्लू: विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) सुंदर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाए कि जिला कुल्लू की लग घाटी के भुट्टी में 33 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर के मामले में पूरी घाटी के जनता के साथ धोखा हुआ है. पूर्व भाजपा सरकार ने इस मामले में अक्टूबर माह में ट्रांसफार्मर का सिर्फ कागजों में उद्घाटन किया लेकिन आज तक इसकी सुविधा जनता को नहीं मिल पाई.
भुट्टी में 33 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर मामले में जनता के साथ धोखा: उन्होंने कहा कि जब इस बारे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो पाया कि पूर्व सरकार के समय में मात्र कागजों में इसका उद्घाटन किया गया है. जबकि धरातल पर यहां ना तो स्टाफ की तैनाती की गई है और ना ही यहां पर 33 केवी बिजली लोगों मिल पा रही है. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अब इस बारे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की है और 33 केवी स्टेशन बनाने के लिए भी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. जल्द ही कुछ माह में यहां पर लोगों को 33 केवी के ट्रांसफार्मर की सुविधा भी मिलेगी.
पूर्व सीएम के बयान पर सुंदर ठाकुर का पलटवार: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान कि, पुरानी पेंशन प्रदेश में आती नहीं बल्कि जाती दिख रही, पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अब जयराम ठाकुर को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि जनता ने उनको नकार दिया है. किसी भी व्यवस्था को लागू करने के लिए पॉलिसी बनाई जाती है और पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए भी सरकार के द्वारा पॉलिसी बनाई जा रही है. जल्द ही देश के हजारों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
पूर्व की जयराम सरकार ने जनता को किया भ्रमित: वहीं, सीपीएस और विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अंतिम 6 महीनों में जगह-जगह सैकड़ों संस्थान तो खोल दिए, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. अगर सच में पूर्व की सरकार प्रदेश का विकास करना चाहती थी तो साढ़े 4 साल में उन्हें यह बात क्यों नजर नहीं आई. मात्र चुनावों के वक्त उन्होंने जनता को भ्रमित करने के लिए घोषणाएं की थी.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, हिमाचल को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने का किया आग्रह