ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के मनाली के बाहंग में खुला देश का दूसरा BRO कैफे, सैलानियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

हिमाचल के जिला कुल्लू के मनाली में देश का दूसरा बीआरओ कैफे खुल गया है. दिल्ली से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऑनलाइन माध्यम से इसका शुभारंभ किया है. हला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है, वहीं, दूसरा अब मनाली के बाहंग में खोला गया है. सैलानियों को यहां खाने के साथ-साथ और क्या सुविधाएं मिलेंगी पढ़ें पूरी खबर... (Kullu BRO Cafe) (wayside amenities on highway).

Kullu BRO Cafe
हिमाचल प्रदेश के मनाली के बाहंग में खुला देश का दूसरा BRO कैफे
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 5:21 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में हिमाचल का पहला बीआरओ कैफे खुल गया है. सीमा सड़क संगठन के द्वारा 'वेसाइड एमेनिटीज' योजना (Wayside Amenity) के तहत इस कैफे का शुभारंभ किया गया है और दिल्ली से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऑनलाइन माध्यम से इसका शुभारंभ किया है. ऐसे में अब मनाली आने वाले सैलानी BRO कैफे में लजीज पकवानों का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा बीआरओ के द्वारा क्या-क्या काम किए गए हैं. उसके बारे में भी उन्हें यहां पर जानकारी मिल पाएगी.

सीमा सड़क संगठन के द्वारा वेसाइड एमेनिटीज योजना के तहत देशभर में 75 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां पर इस तरह के कैफे खोले जाएंगे. भारत के रक्षा मंत्रालय के द्वारा यह एक नई पहल शुरू की गई है, ताकि कठोर जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने वाले सीमा सड़क संगठन की उपलब्धियां भी आम जनता तक पहुंच सके. ऐसे में पहला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है और अब देश का दूसरा बीआरओ कैफे मनाली के बाहंग में खोल दिया गया है.

Kullu BRO Cafe
पहला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है.

ये भी पढ़ें- World Heart Day: हिमाचल के नौजवान का दिल हो रहा कमजोर, 100 में से 33 हार्ट मरीज युवा, डॉक्टर ने बताए 3 मुख्य कारण

जिला कुल्लू के मनाली से लेह तक हर साल हजारों देसी और विदेशी सैलानी यात्रा करते हैं और यह सड़क मार्ग भी बीआरओ के अधीन है. इस सड़क मार्ग पर अटल टनल रोहतांग भी स्थापित है. जिसे देखने का क्रेज दिन-ब-दिन सैलानियों के बीच बढ़ता जा रहा है. बाहंग में स्थापित बीआरओ कैफे में जहां सैलानियों को लजीज खाने का मजा मिलेगा तो वहीं, यहां पर पोस्टर माध्यम से BRO के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी सैलानी जानकारी ले सकेंगे. पर्यटकों को इस कैफे में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी और सड़क किनारे बनाए गए वेसाइड एमेनिटीज को बीआरओ कैफे के रूप में ब्रांडेड किया जा रहा है. इस कैफे को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है व अब इसे संचालित भी किया जा रहा है.

Kullu BRO Cafe
पहला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है.

BRO कैफे खोलने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. जल्द ही अटल टनल रोहतांग व सोलंग नाला में भी इस तरह का कैफे खोला जाएगा, ताकि दुर्गम परिस्थितियों में भी सैलानियों को बेहतर भोजन का मजा मिल सके- विशाल गुलेरिया, बीआरओ की दीपक परियोजना के चीफ इंजीनियर

कैफे का संचालन कर रहे सुरेश शर्मा और नरेश शर्मा ने बताया कि BRO के द्वारा खोला गया देश का यह दूसरा और हिमाचल का पहला कैफे है. इससे पहले बद्रीनाथ में ऐसा ही कैफे खोला गया है. इस कैफे में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. जल्द ही सोलंग नाला और अटल टनल के साउथ पोर्टल में भी बीआरओ के साथ मिलकर इस तरह का कैफे खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए धर्मशाला का स्टेडियम तैयार, जानें इस बार क्या है खास?

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में हिमाचल का पहला बीआरओ कैफे खुल गया है. सीमा सड़क संगठन के द्वारा 'वेसाइड एमेनिटीज' योजना (Wayside Amenity) के तहत इस कैफे का शुभारंभ किया गया है और दिल्ली से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऑनलाइन माध्यम से इसका शुभारंभ किया है. ऐसे में अब मनाली आने वाले सैलानी BRO कैफे में लजीज पकवानों का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा बीआरओ के द्वारा क्या-क्या काम किए गए हैं. उसके बारे में भी उन्हें यहां पर जानकारी मिल पाएगी.

सीमा सड़क संगठन के द्वारा वेसाइड एमेनिटीज योजना के तहत देशभर में 75 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां पर इस तरह के कैफे खोले जाएंगे. भारत के रक्षा मंत्रालय के द्वारा यह एक नई पहल शुरू की गई है, ताकि कठोर जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने वाले सीमा सड़क संगठन की उपलब्धियां भी आम जनता तक पहुंच सके. ऐसे में पहला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है और अब देश का दूसरा बीआरओ कैफे मनाली के बाहंग में खोल दिया गया है.

Kullu BRO Cafe
पहला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है.

ये भी पढ़ें- World Heart Day: हिमाचल के नौजवान का दिल हो रहा कमजोर, 100 में से 33 हार्ट मरीज युवा, डॉक्टर ने बताए 3 मुख्य कारण

जिला कुल्लू के मनाली से लेह तक हर साल हजारों देसी और विदेशी सैलानी यात्रा करते हैं और यह सड़क मार्ग भी बीआरओ के अधीन है. इस सड़क मार्ग पर अटल टनल रोहतांग भी स्थापित है. जिसे देखने का क्रेज दिन-ब-दिन सैलानियों के बीच बढ़ता जा रहा है. बाहंग में स्थापित बीआरओ कैफे में जहां सैलानियों को लजीज खाने का मजा मिलेगा तो वहीं, यहां पर पोस्टर माध्यम से BRO के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी सैलानी जानकारी ले सकेंगे. पर्यटकों को इस कैफे में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी और सड़क किनारे बनाए गए वेसाइड एमेनिटीज को बीआरओ कैफे के रूप में ब्रांडेड किया जा रहा है. इस कैफे को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है व अब इसे संचालित भी किया जा रहा है.

Kullu BRO Cafe
पहला बीआरओ कैफे उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खोला गया है.

BRO कैफे खोलने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. जल्द ही अटल टनल रोहतांग व सोलंग नाला में भी इस तरह का कैफे खोला जाएगा, ताकि दुर्गम परिस्थितियों में भी सैलानियों को बेहतर भोजन का मजा मिल सके- विशाल गुलेरिया, बीआरओ की दीपक परियोजना के चीफ इंजीनियर

कैफे का संचालन कर रहे सुरेश शर्मा और नरेश शर्मा ने बताया कि BRO के द्वारा खोला गया देश का यह दूसरा और हिमाचल का पहला कैफे है. इससे पहले बद्रीनाथ में ऐसा ही कैफे खोला गया है. इस कैफे में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. जल्द ही सोलंग नाला और अटल टनल के साउथ पोर्टल में भी बीआरओ के साथ मिलकर इस तरह का कैफे खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए धर्मशाला का स्टेडियम तैयार, जानें इस बार क्या है खास?

Last Updated : Sep 29, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.