ETV Bharat / state

कुल्लू में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, जिले में 14 सेंटर्स पर हो रहा वैक्सीनेशन

जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भी 100 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पहले दिन डोज लेने के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया. इस दौरान युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया कि वह वैक्सीनेशन से 48 घंटे पहले ही स्लॉट पर अपनी बुकिंग कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से न जूझना पड़े.

kullu
फोटो
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:04 PM IST

Updated : May 17, 2021, 4:11 PM IST

कुल्लू: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद आज से प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज मिल रही है. जिला कुल्लू में 14 स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भी 100 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पहले दिन डोज लेने के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. वहीं उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया कि वह वैक्सीनेशन से 48 घंटे पहले ही स्लॉट पर अपनी बुकिंग कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से न जूझना पड़े. जिले में 14 स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया था.

वीडियो.

जिले में यहां बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद युवाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के बारे में अवगत करवाया गया. जहां पर सोमवार को युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. सोमवार को आनी उपमंडल में सिविल अस्पताल आनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, निरमंड खंड में सिविल अस्पताल निरमंड, बंजार में सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी, नगर में सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर, जरी में आरएच कुल्लू 1, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी और पीएचसी गडसा में केंद्र बनाए गए थे.

स्वास्थ्य केंद्र पर 100 युवाओं को दी गई वैक्सीन

कुल्लू अस्पताल में तैनात नोडल अधिकारी डॉ अतुल गुप्ता का कहना है कि पहले दिन हर स्वास्थ्य केंद्र में 100 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आगामी दिनों में भी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन करें पंजीकरण

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब युवा आगे आएं और ऑनलाइन पंजीकरण के बाद वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन की डोज लें. ताकि युवा भी इस संक्रमण से बच सकें. 20 मई 2021 को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी है. उसके लिए टाइम स्लॉट और शेड्यूल दो दिन पहले कोविन पोर्ट से प्राप्त किया जा सकता है. एक सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीनेशन होगा, स्लॉट बुक हो जाने पर लोग बुकिंग नहीं कर सकेंगे. 45 साल से उपर आयु वर्ग के लोगों को पहले की तरह वैक्सीनेशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

कुल्लू: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद आज से प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज मिल रही है. जिला कुल्लू में 14 स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भी 100 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पहले दिन डोज लेने के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. वहीं उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया कि वह वैक्सीनेशन से 48 घंटे पहले ही स्लॉट पर अपनी बुकिंग कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से न जूझना पड़े. जिले में 14 स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया था.

वीडियो.

जिले में यहां बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद युवाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के बारे में अवगत करवाया गया. जहां पर सोमवार को युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. सोमवार को आनी उपमंडल में सिविल अस्पताल आनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, निरमंड खंड में सिविल अस्पताल निरमंड, बंजार में सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी, नगर में सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर, जरी में आरएच कुल्लू 1, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी और पीएचसी गडसा में केंद्र बनाए गए थे.

स्वास्थ्य केंद्र पर 100 युवाओं को दी गई वैक्सीन

कुल्लू अस्पताल में तैनात नोडल अधिकारी डॉ अतुल गुप्ता का कहना है कि पहले दिन हर स्वास्थ्य केंद्र में 100 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आगामी दिनों में भी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन करें पंजीकरण

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब युवा आगे आएं और ऑनलाइन पंजीकरण के बाद वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन की डोज लें. ताकि युवा भी इस संक्रमण से बच सकें. 20 मई 2021 को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी है. उसके लिए टाइम स्लॉट और शेड्यूल दो दिन पहले कोविन पोर्ट से प्राप्त किया जा सकता है. एक सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीनेशन होगा, स्लॉट बुक हो जाने पर लोग बुकिंग नहीं कर सकेंगे. 45 साल से उपर आयु वर्ग के लोगों को पहले की तरह वैक्सीनेशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

Last Updated : May 17, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.