कुल्लू: कोरोना पॉजिटिव पाए गए अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल की सेहत में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर बनाए रखे हुए है. सनी रोज व्यायाम कर रहे हैं और अपने खानपान का भी विशेष ख्याल रख रहे हैं.
अभिनेता को दवाई और काढ़े की दी गई किट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवाओं और काढ़े की किट सनी देओल को भी दी गई थी. डॉक्टर अभिनेता और उनके पीए से रोजाना बात करके उनकी सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि सनी देओल को कोरोना के नियमों के तहत होम क्वारंटाइन रखा गया है. आइसोलेट का समय पूरा होने पर ही उन्हें कही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है.
सनी की सेहत पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
बीएमओ नग्गर डॉक्टर रणजीत ने बताया कि सनी देओल स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग उनके सेहत पर नजर रखे हुए हैं. अब उनका दोबारा टेस्ट नहीं लिया जाएगा. आइसोलेशन के 15 दिन पूरे होने पर वो बाहर घूम सकते हैं.
कुछ दिन पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सनी देओल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते 10 दिनों से अपने मनाली स्थित दशाल कॉटेज में होम क्वारंटाइन हैं. कंधे की सर्जरी के बाद अभिनेता मनाली में ही हैं और उनका मनाली से गहरा नाता है, क्योंकि अक्सर वो अपना समय बिताने के लिए यहां आते रहते हैं.