मनाली: देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना वायरस से फैल रही दहशत के चलते 23 मार्च से पर्यटन नगरी मनाली पूरी तरह से बंद हो जाएगी. हालांकि इस दौरान प्रशासन ने निर्णय लिया गया है कि 23 मार्च से 31 मार्च तक किराना और दवाइयों की दुकानें लोगों को अपनी सेवाएं देंगे.
बता दें कि अभी भी पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का आना जारी है, लेकिन होटलों में उन्हें बुकिंग ना मिलने के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों का कहना है कि वो मनाली घूम के वापस अपने घर जाना चाहते थे, लेकिन अब उनके लिए भी काफी मुश्किलें पैदा हो गई है. घूमने आए सैलानियों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते अधिकतर उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई हैं. जिस कारण उनको खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष शमशेर ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर 31 मार्च तक व्यवसायिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं, होटल व्यवसायी हेमराज का कहना है कि मनाली के होटल 31 मार्च तक बंद होने के चलते उन्हें अपने स्टाफ को भी छुट्टी देनी पड़ी हैं.
मुंबई से मनाली घूमने आए पर्यटको ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मनाली में भी आगामी दिनों की होटलों में बुकिंग नहीं की जा रही है. ऐसे स्थिति में बाकी पर्यटक मनाली घूमने का प्लान भी रद्द कर दें, ताकि उन्हें यहां आकर किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े.
वहीं, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि मनाली के विभिन्न स्टेक होल्डरों ने बैठक कर 31 मार्च तक सभी प्रकार के व्यवसायिक और पर्यटन गतिविधियों को बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं देवी हडिंबा, वशिष्ठ और मनु मंदिर को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
गौर रहे कि पर्यटन नगरी मनाली प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन गया है कि जो कोरोना के खौफ के चलते 31 मार्च तक बंद हो रही है. अब देखना यह होगा कि क्या 31 मार्च तक हालात सामान्य होंगे या नहीं.