ETV Bharat / state

ठेकेदार सुभाष शर्मा बोले- बलीचा कंपनी में मीटर घोटाले में बेवजह उछाला जा रहा मेरा नाम - बलीचा कंपनी में मीटर घोटाला

बलीचा कंपनी में मीटर घोटाला मामले में ठेकेदार सुभाष शर्मा ने कहा कि उनका नाम इस मामले में बिना किसी वजह से उछाला जा रहा है जबकि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है. (Meter Scam in Balicha Company)

Subhash Chandra Sharma in Balicha Company kullu
Subhash Chandra Sharma in Balicha Company kullu
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:38 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती परियोजना में कार्यरत बलीचा कंपनी में टनल के कार्य के दौरान बिजली बोर्ड ने सात माह तक बिना टेस्ट रिपोर्ट के मीटर लगा रखा और वर्क आर्डर भी बनाया. जिसमें मेरे हस्ताक्षर नहीं है. यह बात समाजसेवी एवं बलीचा कंपनी में कार्य करने बाले बोर्ड के ठेकेदार सुभाष चंद्र शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि बलीचा कंपनी को बचाने के लिए बिजली बोर्ड के दो अधिकारियों ने फ्रॉड वर्क आर्डर तक निकाले जिसमें मेरे हस्ताक्षर तक नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैंने कार्य की पेमेंट न मिलने तक बलीचा कंपनी को कोई भी टेस्ट रिपोर्ट नहीं दी लेकिन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से सात माह तक बिजली का मीटर लगा रहा. यह मीटर जेई और एसडीओ की बिना अनुमति से नहीं लगता और दोनों अधिकारी इसमें दोषी है. उन्होंने कहा कि उसके बाद इस मीटर का जो बिल आया उसको भरने में भी कंपनी ने लेट लतीफी की और कंपनी पर पेनल्टी भी पड़ी. लेकिन बाद में कंपनी ही ब्लैक लिस्ट और फिर काम शुरू करने के लिए फस्ट पार्टी एनएचपीसी ने न्यायालय में दो करोड़ जमा किए हैं.

उन्होंने कहा अब चेयरमैन बनने के लिए दो अधिकारियों में कशमकश चली है जिस कारण अपनी रंजिश के चलते इस मामले को उछाला जा रहा है जबकि यह मामला आठ साल पुराना है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस पूरे मामले में मेरा नाम उछाला है और इस मामले को घोटाला करार दिया है जबकि यह घोटाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन अधिकारी व नाम उछालने बालों पर मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों पर मामला दर्ज होने चाहिए जिन्होंने फ्रॉड वर्क ऑर्डर निकाले और बिना टेस्ट रिपोर्ट के सात माह तक मीटर लगा रखा.

बिना टेस्ट रिपोर्ट कैसे लगा मीटर: ठेकेदार सुभाष शर्मा ने कहा है कि मैंने जब कंपनी को टेस्ट रिपोर्ट दी ही नहीं तो फिर मीटर कंपनी में कैसे लगा जो कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि मीटर लगाने में जेई और एसडीओ का हाथ है. नियमानुसार उनकी अनुमति से मीटर नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूरिस्ट पुलिस विंग का किया जाए गठन, बजट में कांग्रेस सरकार करे प्रावधान

कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती परियोजना में कार्यरत बलीचा कंपनी में टनल के कार्य के दौरान बिजली बोर्ड ने सात माह तक बिना टेस्ट रिपोर्ट के मीटर लगा रखा और वर्क आर्डर भी बनाया. जिसमें मेरे हस्ताक्षर नहीं है. यह बात समाजसेवी एवं बलीचा कंपनी में कार्य करने बाले बोर्ड के ठेकेदार सुभाष चंद्र शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि बलीचा कंपनी को बचाने के लिए बिजली बोर्ड के दो अधिकारियों ने फ्रॉड वर्क आर्डर तक निकाले जिसमें मेरे हस्ताक्षर तक नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैंने कार्य की पेमेंट न मिलने तक बलीचा कंपनी को कोई भी टेस्ट रिपोर्ट नहीं दी लेकिन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से सात माह तक बिजली का मीटर लगा रहा. यह मीटर जेई और एसडीओ की बिना अनुमति से नहीं लगता और दोनों अधिकारी इसमें दोषी है. उन्होंने कहा कि उसके बाद इस मीटर का जो बिल आया उसको भरने में भी कंपनी ने लेट लतीफी की और कंपनी पर पेनल्टी भी पड़ी. लेकिन बाद में कंपनी ही ब्लैक लिस्ट और फिर काम शुरू करने के लिए फस्ट पार्टी एनएचपीसी ने न्यायालय में दो करोड़ जमा किए हैं.

उन्होंने कहा अब चेयरमैन बनने के लिए दो अधिकारियों में कशमकश चली है जिस कारण अपनी रंजिश के चलते इस मामले को उछाला जा रहा है जबकि यह मामला आठ साल पुराना है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस पूरे मामले में मेरा नाम उछाला है और इस मामले को घोटाला करार दिया है जबकि यह घोटाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन अधिकारी व नाम उछालने बालों पर मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों पर मामला दर्ज होने चाहिए जिन्होंने फ्रॉड वर्क ऑर्डर निकाले और बिना टेस्ट रिपोर्ट के सात माह तक मीटर लगा रखा.

बिना टेस्ट रिपोर्ट कैसे लगा मीटर: ठेकेदार सुभाष शर्मा ने कहा है कि मैंने जब कंपनी को टेस्ट रिपोर्ट दी ही नहीं तो फिर मीटर कंपनी में कैसे लगा जो कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि मीटर लगाने में जेई और एसडीओ का हाथ है. नियमानुसार उनकी अनुमति से मीटर नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूरिस्ट पुलिस विंग का किया जाए गठन, बजट में कांग्रेस सरकार करे प्रावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.