आनी/कुल्लू: गैस एजेंसी आनी में सभी उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर एक माह तक अपडेट करवाना होगा. मोबाइल नंबर दर्ज ना होने पर उपभोक्ताओं को गैस वितरण की सुविधा नहीं मिलेगी.
गैस एजेंसी आनी के इंचार्ज ऋषि शर्मा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाए हैं, वे एक माह के भीतर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा दें, वरना ऐसे उपभोक्ताओं को गैस सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है. गैस एजेंसी प्रभारी ने कहा कि उपभोक्ताओं का पूरा डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसके चलते मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना जरूरी है.
मोबाइल नंबर अपडेट होने पर सिलेंडर के रिफिल, खाते में सब्सिडी आने का मैसेज उपभोक्ताओं के नंबर पर आएगा. इसके साथ ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्रबंधन के पास भी सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर अपडेट रहेंगे और वे उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जान सकते हैं.
बता दें कि आनी में 20 हजार से भी ज्यादा उपभोक्ता पंजीकृत हैं. जिनमे से करीब 14 हजार उपभोक्ताओं ने अपने नम्बर अपडेट करवा लिए हैं, जबकि 6 हजार के करीब उपभोक्ताओं के गैस एजेंसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुए हैं, इसके चलते इन्हें परेशानी हो सकती है.