ETV Bharat / state

सिस्सू-केलांग मार्ग बहाल, लाहौल स्पीति पहुंची आटे और सुरक्षा उपकरणों की खेप - lahaul spiti news

केलंग में सुरक्षा उपकरणों सहित आटे, मास्क, सेनिटाइजर की खेप पहुंच गई है. इन्हें जल्द लोगों में वितरित किया जाएगा.

mask, sanitizer has arrived in Kelang
लाहौल स्पीति पहुंची आटे और सुरक्षा उपररणों की खेप
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:02 PM IST

लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में सुरक्षा उपकरणों सहित आटे, मास्क, सेनिटाइजर की खेप पहुंच गई है. रोहतांग टनल के जरिए केलंग भेजी गई खेप चंद्राघाटी के सिस्सू-केलांग मार्ग के बंद होने के कारण बीच में ही फंस गई थी.

सिस्सू-केलांग सड़क बर्फबारी और हिमखंड गिरने के कारण पिछले पांच दिनों से बंद पड़ी थी. मंगलवार को सड़क मार्ग बहाल कर दिया गया है. लाहौल स्पीति की खांगसर पंचायत के पंचायत सदस्य अशोक कुमार, ग्रामीण बलवीर, शंकर, हीरालाल, राजू ने कहा कि उनकी गाड़ियां फंस गई थी.

27 मार्च को अटल सुरंग से दो जीप में आटे की खेप सहित कोरोना वायरस से बचाव की किट भेजी गई थी, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के कारण इस सामान को शूलिंग में ही उतारा गया था. संपर्क मार्ग खुलते ही इस सामान को केलांग भेजा गया.

लाहौल पिकअप यूनियन के प्रधान सुनील ने कहा कि यूनियन ने भी प्रशासन की मदद के लिए दो वाहन निशुल्क सेवा के लिए भेजे थे. वहीं, महिला मंडल भी प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सांगे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर 2000 मास्क तैयार किए हैं.

उधर, कोविड-19 के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. रंजीत वैद्य ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, मास्क और सेनिटाइजर कुल्लू जिला से अटल सुरंग होकर मंगवाए गए थे. इन्हें जल्द लोगों में वितरित किया जाएगा.

लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में सुरक्षा उपकरणों सहित आटे, मास्क, सेनिटाइजर की खेप पहुंच गई है. रोहतांग टनल के जरिए केलंग भेजी गई खेप चंद्राघाटी के सिस्सू-केलांग मार्ग के बंद होने के कारण बीच में ही फंस गई थी.

सिस्सू-केलांग सड़क बर्फबारी और हिमखंड गिरने के कारण पिछले पांच दिनों से बंद पड़ी थी. मंगलवार को सड़क मार्ग बहाल कर दिया गया है. लाहौल स्पीति की खांगसर पंचायत के पंचायत सदस्य अशोक कुमार, ग्रामीण बलवीर, शंकर, हीरालाल, राजू ने कहा कि उनकी गाड़ियां फंस गई थी.

27 मार्च को अटल सुरंग से दो जीप में आटे की खेप सहित कोरोना वायरस से बचाव की किट भेजी गई थी, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के कारण इस सामान को शूलिंग में ही उतारा गया था. संपर्क मार्ग खुलते ही इस सामान को केलांग भेजा गया.

लाहौल पिकअप यूनियन के प्रधान सुनील ने कहा कि यूनियन ने भी प्रशासन की मदद के लिए दो वाहन निशुल्क सेवा के लिए भेजे थे. वहीं, महिला मंडल भी प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सांगे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर 2000 मास्क तैयार किए हैं.

उधर, कोविड-19 के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. रंजीत वैद्य ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, मास्क और सेनिटाइजर कुल्लू जिला से अटल सुरंग होकर मंगवाए गए थे. इन्हें जल्द लोगों में वितरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.