ETV Bharat / state

आनी में पंचायत समिति अध्यक्ष का नहीं हुआ चुनाव, बीडीओ कार्यालय के बाहर काग्रेंस का धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:14 PM IST

शुक्रवार को पंचायत समिति सभागर में पंचायत समिति की बैठक एंव नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होने की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें आनी ब्लॉक समिति के नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए मतदान होना था. एसडीएम चेत सिंह ने बैठक की कार्रवाई शुरू की और सभी पंचायत समिति सदस्यों को रजिस्ट्रर कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने को कहा तो भाजपा के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट करके चले गए. इसी दौरान पंचायत समिति सभागार के बाहर सैकड़ों सर्मथकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Congress uproar due to non-appointment of Panchayat Samiti president
फोटो

आनी/कुल्लूः शुक्रवार को पंचायत समिति सभागर में पंचायत समिति की बैठक एवं नए अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होने की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें आनी ब्लॉक समिति के नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए मतदान होना था. पंचायत समिति की बैठक में आनी ब्लॉक समिति के 15 वार्डों के सदस्य शामिल हुए.

जैसे ही पंचायत समिति की आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही थी. भाजपा सर्मिर्थत 7 सदस्यों सदन से बाहर निकल गए. पंचायत समिति की प्रबल दावेदार कांग्रेस समर्थित विजय कंवर अपने सहयोगियों के साथ सदन में बैठी रही.

वीडियो

बैठक की कार्रवाई एसडीएम चेत सिहं ने की शुरू

एसडीएम चेत सिंह ने बैठक की कार्रवाई शुरू की और सभी पंचायत समिति सदस्यों को रजिस्ट्रर कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने को कहा तो भाजपा के सदस्य सदन से वॉकआउट करके चले गए. इसी दौरान पंचायत समिति सभागार के बाहर सैकड़ों सर्मथकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. समिति हॉल के बाहर स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. पूरी बैठक के दौरान समिति हॉल के बाहर धरना प्रदर्शन नारेबाजी चलती रही.

8 सदस्यों की उपस्थित होना जरूरी

वहीं, एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी सदस्यों को दो-तिहाई बहुमत साबित करने के लिए 4ः15 बजे का समय दिया गया था, लेकिन किसी भी सदस्य के बैठक में उपस्थित न होने के कारण 5 फरवरी के दिन तय हुआ था, लेकिन शनिवार को केवल 8 ही सदस्य उपस्थित हो सके, अब शनिवार को बहुमत साबित करने के लिए कुल 15 पंचायत समिति सदस्यों में से कम से कम 8 का उपस्थित रहना और चुनाव करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इसके बाद अंतिम नोटिस दिया जाएगा और उस बैठक में जो सदस्य अनुपस्थित रहेगा उसकी सदस्यता रद्द की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- छत पर धूप सेक रहे युवक को लगा करंट, बचाने गए दोस्त की मौत

आनी/कुल्लूः शुक्रवार को पंचायत समिति सभागर में पंचायत समिति की बैठक एवं नए अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होने की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें आनी ब्लॉक समिति के नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए मतदान होना था. पंचायत समिति की बैठक में आनी ब्लॉक समिति के 15 वार्डों के सदस्य शामिल हुए.

जैसे ही पंचायत समिति की आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही थी. भाजपा सर्मिर्थत 7 सदस्यों सदन से बाहर निकल गए. पंचायत समिति की प्रबल दावेदार कांग्रेस समर्थित विजय कंवर अपने सहयोगियों के साथ सदन में बैठी रही.

वीडियो

बैठक की कार्रवाई एसडीएम चेत सिहं ने की शुरू

एसडीएम चेत सिंह ने बैठक की कार्रवाई शुरू की और सभी पंचायत समिति सदस्यों को रजिस्ट्रर कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने को कहा तो भाजपा के सदस्य सदन से वॉकआउट करके चले गए. इसी दौरान पंचायत समिति सभागार के बाहर सैकड़ों सर्मथकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. समिति हॉल के बाहर स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. पूरी बैठक के दौरान समिति हॉल के बाहर धरना प्रदर्शन नारेबाजी चलती रही.

8 सदस्यों की उपस्थित होना जरूरी

वहीं, एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी सदस्यों को दो-तिहाई बहुमत साबित करने के लिए 4ः15 बजे का समय दिया गया था, लेकिन किसी भी सदस्य के बैठक में उपस्थित न होने के कारण 5 फरवरी के दिन तय हुआ था, लेकिन शनिवार को केवल 8 ही सदस्य उपस्थित हो सके, अब शनिवार को बहुमत साबित करने के लिए कुल 15 पंचायत समिति सदस्यों में से कम से कम 8 का उपस्थित रहना और चुनाव करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इसके बाद अंतिम नोटिस दिया जाएगा और उस बैठक में जो सदस्य अनुपस्थित रहेगा उसकी सदस्यता रद्द की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- छत पर धूप सेक रहे युवक को लगा करंट, बचाने गए दोस्त की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.