कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों निजी बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी को लेकर आम जनता सोशल मीडिया में रोष व्यक्त कर रही है. कांग्रेस की ओर से भी प्रदेश में धरने प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कुल्लू में भी कांग्रेस सेवा दल ने प्रदर्शन किया.
कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक कुल्लू कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों की ओर से मौन प्रदर्शन किया गया. मुंह पर काली पट्टी बांधकर शहर में एक जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान मौन रहकर कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश की गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द अपने फैसले पर विचार करें.
कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक महेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रदेश में हजारों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. ऐसे में अब किराया बढ़ाकर सरकार गरीबों पर फिर से वार कर रही है.
उनका कहना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है तो ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम आखिर क्यों बढ़ाए जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल वाहक वाहनों का किराया भी बढ़ गया है और प्रदेश में छोटी से लेकर बड़ी चीज सब महंगी होती जा रही है. वहीं, ऐसे समय में सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर एक गलत निर्णय लिया है.
वहीं, महेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार को बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करना चाहिए था और केंद्र सरकार की ओर से दिए गए पैकेज का इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बस का किराया बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाला है.
गौर रहे कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर आम जनता भी सोशल मीडिया में अपना गुस्सा जाहिर कर रही है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भी जगह-जगह विरोध कर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में प्रशासन ने बांटी 200 आयुष किटें