ETV Bharat / state

कुल्लू: कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम DC को सौंपा ज्ञापन, सीएम के इस्तीफे की मांग - कांग्रेस ने सीएम के इस्तीफे की मांग की

प्रदेश में हुए सेनेटाइजर घोटाले के मामले को लेकर कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है. कांग्रेस कमेटी ने डीसी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें सीएम के इस्तीफे देने की की गई है.

Congress demands CM's resignation in Kullu
सीएम के इस्तीफे की मांग
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:29 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में हुए सेनिटाइजर घोटाले के मामले को लेकर कांग्रेस भी मैदान में उतर गई. कांग्रेस कमेटी ने डीसी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया. यह मांग की गई कि मुख्यमंत्री भी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें. मुख्यालय ढालपुर मुख्यालय में डीसी कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में मांग रखी गई कि स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग विभाग मुख्यमंत्री के पास है, तो ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुखिया होने के चलते उन्हें भी इस घोटाले में अपनी जिम्मेदारी को मानते हुए इस्तीफा देना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि भाजपा के राज में आपदा के समय ही इसी तरह के घोटाले होते रहे, अभी हाल ही में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है. जिससे आपदा के समय भाजपा की इस हरकत से प्रदेश के लोगों का सिर नीचे झुक गया.

वीडियो

सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री के पास खुद स्वास्थ्य विभाग है. ऐसे में इस घोटाले की जांच सरकार द्वारा निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा सकती. घोटाले के मामले की जांच को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के करवाया जाना चाहिए. इस मामले में अपनी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दिया जाना चाहिए. बता दें कि बीते दिनों सेनिटाइजर घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. राजीव बिंदल ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें:करंट से युवक की मौत मामला: JE को सस्पेंड करने पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया रोष

कुल्लू: प्रदेश में हुए सेनिटाइजर घोटाले के मामले को लेकर कांग्रेस भी मैदान में उतर गई. कांग्रेस कमेटी ने डीसी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया. यह मांग की गई कि मुख्यमंत्री भी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें. मुख्यालय ढालपुर मुख्यालय में डीसी कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में मांग रखी गई कि स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग विभाग मुख्यमंत्री के पास है, तो ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुखिया होने के चलते उन्हें भी इस घोटाले में अपनी जिम्मेदारी को मानते हुए इस्तीफा देना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि भाजपा के राज में आपदा के समय ही इसी तरह के घोटाले होते रहे, अभी हाल ही में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है. जिससे आपदा के समय भाजपा की इस हरकत से प्रदेश के लोगों का सिर नीचे झुक गया.

वीडियो

सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री के पास खुद स्वास्थ्य विभाग है. ऐसे में इस घोटाले की जांच सरकार द्वारा निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा सकती. घोटाले के मामले की जांच को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के करवाया जाना चाहिए. इस मामले में अपनी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दिया जाना चाहिए. बता दें कि बीते दिनों सेनिटाइजर घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. राजीव बिंदल ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें:करंट से युवक की मौत मामला: JE को सस्पेंड करने पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.