कुल्लू: प्रदेश में साल के अंत तक पंचायत चुनाव होंगे. जिसके लिए अब राजनीतिक दलों ने भी तैयारी करना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो नई कार्यकारिणी के साथ आगामी रणनीति भी बनाई जा रही है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर के बताया कि अब कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसमें चार ब्लॉक में पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता जी-तोड़ मेहनत करेगा. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार पंचायत चुनाव को टालने के लिए षड्यंत्र रच रही थी. भाजपा को मालूम है कि पंचायतीराज चुनावों में उनकी बुरी तरह से हार होगी.
सरकार 1 साल आगे चुनावों को करवाना चाहती थी, लेकिन विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने इसका विरोध जताया था.
सिंह का कहना है कि जिले की नई कार्यकारिणी में नए और पुराने लोगों को जोड़ा गया. आपसी समन्वय बनाया गया है. ऐसे में प्रदेश में जब तक भाजपा की सरकार को उखाड़ नही देंगे तब तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा.
ये भी पढ़े : कुल्लू में टमाटर की फसल को लगा रोग, निजात पाने के लिए करें ये उपाय