कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बंजार दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री मंडी से ही सीधा बंजार जाएंगे जहां पर वे सुरेंद्र शौरी के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना आज सुबह गगरेट में राजेश ठाकुर के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गगरेट से चिंतपूर्णी में बलवीर सिंह चौधरी के नामांकन एवं जनसभा में भाग लेंगे. इसके अलावा वे नक्की खड्ड में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के साथ जनसभा को भी संबोधित कर उनके नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. (Himachal Assembly Elections 2022) (CM Jairam Thakur on Banjar tour) (CM Jairam rally in Banjar)
12 नवंबर को होंगे चुनाव, 8 दिसंबर को रिजल्ट- हिमाचल में विधानसभा की 68 के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे. 10 दिसंबर तक राज्य में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. हिमाचल में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, इन सीटों से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. विधानसभा चुनावों में इस बार 55,07,261 मतदाता हैं. (Himachal election 2022) (Himachal candidates list 2022)
14 अक्टूबर को चुनावों का हुआ था ऐलान- हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को चुनावों का ऐलान किया था. हालांकि चुनावों का ऐलान होने के साथ ही हिमाचल में चुनावी आचार संहिता लग गई है. मगर अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही राज्य के लिए चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. नामांकन पत्रों की छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस ले सकेंगे.
राज्य में मतदाताओं की सूची- राज्य में कुल पुरुष मतदाता 27,80,208, महिला मतदाता 27,27,016 है. 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता इस बार हैं. यही नहीं सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या हिमाचल में 1,184 है. हिमाचल में अबकी बार कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सराज सीट से सीएम जयराम ने किया नामांकन, कुल नौ उम्मीदवारों ने भरा पर्चा