कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मानसून की तबाही अभी जारी है. जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते आए दिन नुकसान हो रहा है. कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी में बीती रात बादल फटा. बादल फटने के बाद न्यूली, थरमाहन, रामशिला के कई घरों में पानी और कीचड़ घुस गया. इसके अलावा जुआनी नाले में आई बाढ़ के चलते कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए. काइस नाले में आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कुल्लू में फटा बादल: मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इसके बाद से लोगों के घरों में कीचड़ और पानी घुस गया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पेयजल लाइनें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब सड़कों से मलबे को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है. फिलहाल रामशिला से नगर सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.
काइस नाले में आई बाढ़: बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद काइस नाले में भी बीती रात बाढ़ आ गई. काइस नाले में बाढ़ आने के चलते लोगों की भूमि बह गई और कई बगीचों में मलबा घुस गया है. जिससे फसलें भी पूरी तरह से खराब हो गई हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया की काइस नाले में आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अब ढालपुर अस्पताल में चल रहा है.
नाले की बाढ़ में बहे वाहन: स्थानीय निवासी रक्षा ठाकुर, दिनेश कुमार व ताराचंद ने बताया कि खराहल घाटी में रात के समय बादल फटने की सूचना मिलते ही वे सभी अपने घरों से बाहर निकल गए, लेकिन नाले में आई बाढ़ के चलते उनके घरों को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, कई लोगों के वाहन भी नाले में आई बाढ़ के चलते बह गए हैं. बाढ़ आने के कारण खराहल घाटी में बिजली व पानी की व्यवस्था भी चरमरा गई है.
'मलबा हटाने में जुटी टीम': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई है. वहीं, मलबे को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. लोगों को पीने का पानी भी टैंकर के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द घाटी से मलबा हटाकर सड़कों को क्लियर किया जाएगा और लोगों के लिए बिजली व पानी की व्यवस्था को बहाल किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Landslide In Seraj: भूस्खलन होने से घर में दबकर लड़के की मौत, जयराम ठाकुर ने जताया शोक