कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के 3 दिन के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को वापिस हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रिजॉर्ट से वाहन के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.
अटल टनल और रोहतांद दर्रे का दौरा
भुंतर हवाई अड्डे पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उनका आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापिस हरियाणा के लिए रवाना हो गए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 दिनों के दौरे के दौरान मनाली की अटल टनल और रोहतांग दर्रे का भी दौरा किया. इसके अलावा वह मनाली के साथ लगते सड़क गांव में भी घूमने के लिए गए.
गडकरी से सड़क परियोजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ भी मुलाकात की थी और हरियाणा में बड़ी-बड़ी सड़क परियोजनाओं के बारे में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की थी. बहरहाल अब अपने 3 दिन के प्रवास को पूरा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वापिस लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: अनुराग ठाकुर