कुल्लू: जिला पुलिस ने मणिकर्ण में गोवा के एक व्यक्ति को एक किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मणिकर्ण के शांगणा पुल के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस आरोपी से ये जानने की कोशिश कर रही है कि चरस की ये खेप कहां से लाई गई थी और कहं पहुंचाई जा रही थी.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान 48 वर्षीय जोनाथन पाट रोस निवासी गोवा के रूप में हुई है.