ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए बंद हुई चंद्रताल झील, अब अगले साल होंगे दीदार

चंद्रताल झील के दीदार अब पर्यटक अगले साल ही कर पाएंगे. इस झील में पर्यटकों के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है. अब अगले साल बीआरओ की ओर से ग्रांफु समदो मार्ग बहाल करने पर ही चंद्रताल झील पर्यटकों के लिए बहाल की जाएगी.

Chandratal lake
चंद्रताल झील
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:07 AM IST

कुल्लू: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील के दीदार अब पर्यटक अगले साल ही कर पाएंगे. लाहौल स्‍पीति प्रशासन ने चंद्रताल झील में पर्यटकों के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है. हालांकि, इस बार कोविड-19 के कारण चंद्रताल झील तक कम ही पर्यटक पहुंच पाए हैं. इनमें भी लाहौल व कुल्लू के स्थानीय लोगों की संख्या अधिक रही है.

बता दें कि इस साल चंद्रताल झील में डूबने से मनाली के युवक की मौत भी हुई थी. कुंजुम दर्रे के साथ लगती इस झील में सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है. बर्फबारी के कारण सर्दियों में चंद्रताल झील का मनाली से संपर्क कट जाता है.

वहीं, अब अगले साल बीआरओ की ओर से ग्रांफु समदो मार्ग बहाल करने पर ही चंद्रताल झील पर्यटकों के लिए बहाल की जाएगी. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण यहां चंद्रताल झील यात्रा बंद कर दी गई है. बर्फबारी के दौरान चंद्रताल झील तक रास्ता काफी खराब हो जाता है. ऐसे में पर्यटकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

एडीएम ने बताया जिलाधीश लाहौल स्पीति के आदेशानुसार चंद्रताल झील तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा.

कुल्लू: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील के दीदार अब पर्यटक अगले साल ही कर पाएंगे. लाहौल स्‍पीति प्रशासन ने चंद्रताल झील में पर्यटकों के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है. हालांकि, इस बार कोविड-19 के कारण चंद्रताल झील तक कम ही पर्यटक पहुंच पाए हैं. इनमें भी लाहौल व कुल्लू के स्थानीय लोगों की संख्या अधिक रही है.

बता दें कि इस साल चंद्रताल झील में डूबने से मनाली के युवक की मौत भी हुई थी. कुंजुम दर्रे के साथ लगती इस झील में सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है. बर्फबारी के कारण सर्दियों में चंद्रताल झील का मनाली से संपर्क कट जाता है.

वहीं, अब अगले साल बीआरओ की ओर से ग्रांफु समदो मार्ग बहाल करने पर ही चंद्रताल झील पर्यटकों के लिए बहाल की जाएगी. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण यहां चंद्रताल झील यात्रा बंद कर दी गई है. बर्फबारी के दौरान चंद्रताल झील तक रास्ता काफी खराब हो जाता है. ऐसे में पर्यटकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

एडीएम ने बताया जिलाधीश लाहौल स्पीति के आदेशानुसार चंद्रताल झील तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.