कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में चंबा के एक युवक की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज तक लिया है और मौत के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस द्वारा मनाली अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय कपिल ठाकुर के रूप में हुई है. युवक गांव व डाकखाना गाहर जिला चंबा का रहने वाला था. मनाली पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रांगड़ी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक यहां पर किराए के कमरे में रह रहा था.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब मौत के कारणों की छानबीन शुरू कर दी हैं. मृतक युवक मनाली में ही किसी होटल में कार्य करता था. वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि अत्याधिक नशा करने की वजह से युवक की मौत हुई है. खैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मंडी के दो युवकों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की किसी युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने का इंतजार हैय तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है वे भी यहां पहुंच गए हैं और पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में सुनेट खड्ड में मिला स्थानीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस