ETV Bharat / state

Manali Winter Carnival 2023: रैंप पर उतरी पारंपरिक परिधानों की परंपरा, आज होगा ग्रैंड फिनाले - Grand finale at Manali Winter Carnival today

पर्यटन नगरी मनाली में चौथे दिन विंटर कार्निवाल में पारंपरिक परिधानों का जादू चला. पहाड़ी गीत ठंडी -ठंडी हवा जो झूलदी..झुलदे झील दे डालू जीना कांगड़े दा..तू मोरनी हो..पानी पीणा हो.. एक से बढ़कर गीत कलाकार गाते रहे और युवतियों रैंप पर सर्द रात में उतरकर यह संदेश देती रही कि हमारे पारंपरिक परिधानों का कोई तोड़ नहीं. (Catwalk in traditional wear in Manali)

मनाली विंटर कार्निवाल 2023
मनाली विंटर कार्निवाल 2023
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:05 AM IST

मनाली विंटर कार्निवाल 2023 में पारंपरिक परिधानों में कैटवॉक

मनाली: मनाली विंटर कार्निवाल 2023 में बीती रात मनु रंगशाला में युवतियों ने कैटवॉक में पारंपरिक परिधानों से लबरेज होकर ऐसा रंग भरा कि एक बारगी लगा कि हिंदुस्तान एक जगह ही इकट्ठा हो गया हो. एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीतों की स्वर लहरियां गूंजती रही और सुंदरियां 1- डिग्री सेल्सियस तापमान में लोगों में उत्साह भरने के साथ-साथ अलग-अलग हमारी वेशभूषाओं से परिचय कराती रही. (Manali Winter Carnival 2023)

पारंपरिक परिधानों ने मोहा मन
पारंपरिक परिधानों ने मोहा मन

कुल्लू और चंबा के परिधान में कैटवॉक: विंटर क्वीन के लिए युवतियों ने चाहे कुल्लू का मशहूर पट्टू हो या फिर चंबा का परिधान पहनकर निर्णायकों को अपनी तरफ खिचने की कोशिश की.वहीं,ओडिशा की कटकी साड़ी हो या फिर गुजरात की घाघरा-चोली और पंजाब का सलवार कमीज के साथ रंग बिरंगा दुपट्टा वाला पारंपरिक परिधान सभी ने मिलकर मनाली विंटर कार्निवाल में रंग भरकर आयोजन को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.इस दौरान सभी ने अपना परिचय और पंसद भी लोगों से साझा की. (Catwalk in traditional wear in Manali)

पारंपरिक परिधानों का जलवा
पारंपरिक परिधानों का जलवा

आज अंतिम दिन दिखेगा अदाओं का जलवा: विंटर क्वीन प्रतियोगिता में आज रात अंतिम दिन सभी प्रतिभागी सुंदरियां मंच पर अपनी अदाओं के जलवे दिखाएंगी. आज प्रतियोगिता के तीन राउंड एक साथ होंगे. पहले टॉप 12, फिर टॉप 6 और फिर टॉप 3 का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता की प्रभारी दिव्यांगना मेहता ने बताया कि आज प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होगा. ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों से निर्णायक सवाल भी पूछे जाएंगे. वहीं, विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम डाॅ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आज मनाली विंटर कार्निवाल का अंतिम दिन होगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.(Today is the last day of Manali Winter Carnival)

पारंपरिक परिधानों का चला जादू
पारंपरिक परिधानों का चला जादू

इन्होंने दिखाया जलवा: वीरवार रात को प्रतिभागी भावना,अक्षी धर्मा, नेहा धीमान, कविता, टीना, अमीशा, परी, सेजल शर्मा, अंजलि शर्मा, ताप्ती ठाकुर, अंचल शर्मा, तान्या शर्मा, कोमल, मेघना, अशीमा चौहान, मृदालनी, आकांक्षा ठाकुर, ओजस्वी, इशिता, सुमन सिंह, दामिनी भारद्वाज, मोनिका ठाकुर, आरजू शर्मा, देवयानी, निकिता व भारती चौहान ने कैटवाक किया. (Grand finale at Manali Winter Carnival today)

Mahanati in Winter Carnival: चौथे दिन भी महिलाओं ने डाली 'महानाटी', आज कार्निवल का अंतिम दिन

मनाली विंटर कार्निवाल 2023 में पारंपरिक परिधानों में कैटवॉक

मनाली: मनाली विंटर कार्निवाल 2023 में बीती रात मनु रंगशाला में युवतियों ने कैटवॉक में पारंपरिक परिधानों से लबरेज होकर ऐसा रंग भरा कि एक बारगी लगा कि हिंदुस्तान एक जगह ही इकट्ठा हो गया हो. एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीतों की स्वर लहरियां गूंजती रही और सुंदरियां 1- डिग्री सेल्सियस तापमान में लोगों में उत्साह भरने के साथ-साथ अलग-अलग हमारी वेशभूषाओं से परिचय कराती रही. (Manali Winter Carnival 2023)

पारंपरिक परिधानों ने मोहा मन
पारंपरिक परिधानों ने मोहा मन

कुल्लू और चंबा के परिधान में कैटवॉक: विंटर क्वीन के लिए युवतियों ने चाहे कुल्लू का मशहूर पट्टू हो या फिर चंबा का परिधान पहनकर निर्णायकों को अपनी तरफ खिचने की कोशिश की.वहीं,ओडिशा की कटकी साड़ी हो या फिर गुजरात की घाघरा-चोली और पंजाब का सलवार कमीज के साथ रंग बिरंगा दुपट्टा वाला पारंपरिक परिधान सभी ने मिलकर मनाली विंटर कार्निवाल में रंग भरकर आयोजन को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.इस दौरान सभी ने अपना परिचय और पंसद भी लोगों से साझा की. (Catwalk in traditional wear in Manali)

पारंपरिक परिधानों का जलवा
पारंपरिक परिधानों का जलवा

आज अंतिम दिन दिखेगा अदाओं का जलवा: विंटर क्वीन प्रतियोगिता में आज रात अंतिम दिन सभी प्रतिभागी सुंदरियां मंच पर अपनी अदाओं के जलवे दिखाएंगी. आज प्रतियोगिता के तीन राउंड एक साथ होंगे. पहले टॉप 12, फिर टॉप 6 और फिर टॉप 3 का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता की प्रभारी दिव्यांगना मेहता ने बताया कि आज प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होगा. ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों से निर्णायक सवाल भी पूछे जाएंगे. वहीं, विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम डाॅ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आज मनाली विंटर कार्निवाल का अंतिम दिन होगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.(Today is the last day of Manali Winter Carnival)

पारंपरिक परिधानों का चला जादू
पारंपरिक परिधानों का चला जादू

इन्होंने दिखाया जलवा: वीरवार रात को प्रतिभागी भावना,अक्षी धर्मा, नेहा धीमान, कविता, टीना, अमीशा, परी, सेजल शर्मा, अंजलि शर्मा, ताप्ती ठाकुर, अंचल शर्मा, तान्या शर्मा, कोमल, मेघना, अशीमा चौहान, मृदालनी, आकांक्षा ठाकुर, ओजस्वी, इशिता, सुमन सिंह, दामिनी भारद्वाज, मोनिका ठाकुर, आरजू शर्मा, देवयानी, निकिता व भारती चौहान ने कैटवाक किया. (Grand finale at Manali Winter Carnival today)

Mahanati in Winter Carnival: चौथे दिन भी महिलाओं ने डाली 'महानाटी', आज कार्निवल का अंतिम दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.