कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब आनी पुलिस की टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आनी उपमंडल में नगान-कुंगश मार्ग पर रानाबाग के पास हुआ है. यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी. खाई में गिरकर कार एक पेड़ पर लटक गई. (Ranabagh Anni Car Accident)
हादसे में एक शख्स घायल हुआ है. वहीं, मरने वाला एक 23 साल का युवक और 10 साल का बच्चा बताया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 3 लोग सवार थे. दोनों मृतक आनी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलते ही आनी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. DSP आनी रविंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रानाबाग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद SI गोपाल सिंह, HHG तिलक राज घटनास्थल पर पहुंचे. वही, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. (Road Accident in Kullu) (Accident in Himachal)
ये भी पढ़ें- MANDI: सराज के बागाचुनौगी में खाई में गिरी कार, तीन घायल