कुल्लू: भुंतर-मणिकर्ण सड़क के तहत आने वाले कसोल के पास जयनाला में देर रात एक कार स्किड होकर सड़क से करीब 50 फीट नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में कार में सवार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सात पर्यटक घायल हो गए.
हादसे में घायल पर्यटकों का सीएचसी जरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार के बाद ये सभी लौट गए हैं. दिल्ली की चार लड़कियां और उत्तर प्रदेश के तीन लड़के मणिकर्ण और कसोल घूमने आए हुए थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को मणिकर्ण से भुंतर की तरफ आ रही डीएल-4सीएफ-5341 नंबर की कार जैसे ही कसोल के पास जयनाला पहुंची तो एक कुत्ता सड़क के बीचोंबीच आ गया. कुत्ते को बचाने के लिए चालक ने वाहन को एक तरफ मोड़ दिया. इससे कार सड़क से करीब 50 फीट नीचे लुढ़क गई.
इस हादसे में दिल्ली की पूजा (22), मोनिका (25), दीक्षा (26), चेतना (25) और उत्तर प्रदेश निवासी अहमद (26), शिमोन (25), अब्दुल (26) को चोटें आई. घायलों का सीएचसी जरी अस्पताल में उपचार करवाया. बताया जा रहा है कि खाई नहीं होने के कारण पर्यटकों की जान बच गई. भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि एक वाहन के स्किड होने से सात पर्यटकों को चोटें आई हैं. पर्यटकों ने जरी अस्पताल में उपचार करवाया. इसके बाद सभी पर्यटक लौट गए. उन्होंने कहा कि पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है.