ETV Bharat / state

बंजार में ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल - बंजार में सड़क दुर्घटना

बंजार में देर रात एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई. कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है.

car accident in banjar kullu
बंजार में ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 11:50 AM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में देर रात एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई. कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे का कारण कार की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. बंजार पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

कार में पांच लोग थे सवार

रात के समय एक कार घियागी से बंजार की ओर आ रही थी. तभी कार अपना संतुलन खो बैठी और वह क्रेश बैरियर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और कार में सवार घायलों को बाहर निकाला. जब घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया, तब तक कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी. कार में सवार अन्य दो लोग और एक छोटे बच्चे को चोट आई हैं. जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगे. यह सभी मंडी के थनेहड़ा हल्ला के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एसपी ने बताया कि दुर्घटना में योगेश्वर शर्मा (55) पुत्र मकरध्वज शर्मा, निवासी वार्ड नंबर दस थनेड़ा, मंडी और उसकी पत्नी लता शर्मा (55) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कवि शर्मा (24) पुत्र योगेश्वर शर्मा गांव थनेड़ा वार्ड नंबर 10, नम्रता गौतम (29) पत्नी परवेश सक्सेना, गांव मंडी बिजणी, वार्ड नंबर एक, जिला मंडी और प्रियांक सक्सेना (1) पुत्र परवेश सक्सेना घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 570 नए मामले आए सामने, किसी संक्रमित की मौत नहीं

कुल्लूः जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में देर रात एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई. कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे का कारण कार की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. बंजार पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

कार में पांच लोग थे सवार

रात के समय एक कार घियागी से बंजार की ओर आ रही थी. तभी कार अपना संतुलन खो बैठी और वह क्रेश बैरियर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और कार में सवार घायलों को बाहर निकाला. जब घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया, तब तक कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी. कार में सवार अन्य दो लोग और एक छोटे बच्चे को चोट आई हैं. जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगे. यह सभी मंडी के थनेहड़ा हल्ला के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एसपी ने बताया कि दुर्घटना में योगेश्वर शर्मा (55) पुत्र मकरध्वज शर्मा, निवासी वार्ड नंबर दस थनेड़ा, मंडी और उसकी पत्नी लता शर्मा (55) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कवि शर्मा (24) पुत्र योगेश्वर शर्मा गांव थनेड़ा वार्ड नंबर 10, नम्रता गौतम (29) पत्नी परवेश सक्सेना, गांव मंडी बिजणी, वार्ड नंबर एक, जिला मंडी और प्रियांक सक्सेना (1) पुत्र परवेश सक्सेना घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 570 नए मामले आए सामने, किसी संक्रमित की मौत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.