कुल्लू: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा स्वास्थ्य लाभ के लिए पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे हैं. धर्मगुरु दलाई लामा अपने17 दिवसीय प्रवास के दौरान अपने हजारों अनुयायियों से भी मिलेंगे.
धर्मगुरु दलाई लामा 27 अगस्त तक मनाली में अपने अनुयायियों से भी मिलेंगे और मनाली अस्पताल के समीप मैदान में अपने हजारों अनुयायियों को दीक्षा देंगे.
दलाईलामा के मनाली प्रवास पर होने से जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति, पांगी, किन्नौर और लेह से भारी संख्या में अनुयायियों का मनाली पहुंचना शुरू हो गया है. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
बीते रविवार को दिनभर धर्मगुरु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिब्बती गोम्पा में आराम करते रहे. धर्मगुरु से आशीर्वाद लेने को रविवार को हजारों अनुयायी दिनभर इंतजार करते रहे लेकिन उन्होंने किसी को भी दर्शन नहीं दिए.
हिमालयन बुद्धिस्ट सोसायटी के मुख्य संरक्षक रवि ठाकुर ने बताया कि दलाई लामा 13 से 15 अगस्त तक सुबह नौ से साढ़े 10 बजे तक अपने अनुयायियों को दीक्षा देंगे.