कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सक्षम ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और जिला का नाम रौशन किया है. नशा छोड़कर खेल अपनाने वाले सक्षम ठाकुर ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है. हाल ही में उड़ीसा में आयोजित खेलो इंडिया अभियान के तहत बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सक्षम ने गोल्ड मेडल जीता है.
अब जल्द ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के मुकाबले के लिए क्वालीफाई टेस्ट होंगे, जिसमें सक्षम ठाकुर भी हिस्सा लेंगे, लेकिन इस उपलब्धि को पाने के लिए सक्षम की राहें बिल्कुल भी आसान नहीं है. सक्षम ठाकुर को अनुभव के साथ-साथ आर्थिक मदद की भी दरकार है.
सक्षम ठाकुर के कोच मानक ठाकुर ने बताया कि सक्षम पहले नशे की गर्त में डूबता जा रहा था. ऐसे में उसे खेलों की ओर मोड़ने का विचार किया गया. जो बिल्कुल सही साबित हुआ. सक्षम ठाकुर ने धीरे-धीरे सभी नशों को छोड़ दिया और आज वह एक सफल बॉक्सर है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए उसे अभी तक सरकार व प्रशासन की ओर से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है. ऐसे में अगर उसे कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है तो शायद वह दोबारा नशे के दलदल में धंस सकता है.
वहीं, सक्षम ठाकुर का कहना है कि वह नशे की गर्त से निकलकर खेलों की ओर तो चला गया लेकिन अभी भी उनकी राह आसान नहीं है. उन्हें सरकार व प्रशासन का सहयोग भी चाहिए, ताकि वह आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल में भाग ले सकें और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकें. गौर रहे कि प्रदेश सरकार भी युवाओं को नशे से दूर करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. जिसमें खेल भी प्रमुख रूप से शामिल है.