ETV Bharat / state

कुल्लू उड़ान समीति पर उठे सवाल, हेलीकॉप्टर में 10 किलो से अधिक सामान लाने पर रद्द होगी बुकिंग - 10 kg luggage in helicopter

जनजातीय इलाकों के लिए हेलीकाप्टर क्रू टीम की शिकायत के बाद अब 10 किलो वजन से अधिक समान ले जाने वाले यात्रियों की सीट बुकिंग को रद्द किया जाएगा.उड़ान समिति को सूचित न करने पर उनका किराया जब्त कर सरकार के खजाने में जमा करवा दिया जाएगा.

Rohtang Tunnel
हेलीकॉप्टर में 10 किलो से अधिक सामान लाने पर रद्द होगी बुकिंग.
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 9:10 AM IST

कुल्लू: जनजातीय इलाकों के लिए हेलीकाप्टर क्रू टीम की शिकायत के बाद अब 10 किलो वजन से अधिक समान ले जाने वाले यात्रियों की सीट बुकिंग को रद्द किया जाएगा. कुछ लोग सीट बुकिंग के बाद अटल टनल या किश्तवाड़ के रास्ते लाहौल पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में उड़ान समिति को सूचित न करने पर उनका किराया जब्त कर सरकार के खजाने में जमा करवा दिया जाएगा.

हेलीकॉप्टर उड़ान शेड्यूल आने पर कई लोगों के नाम भी वरिष्ठता के आधार पर सूची में डाले जाते हैं, लेकिन ऐसे यात्री पहले ही लाहौल पहुंच चुके होते हैं. ऐसे में यात्रियों की सूची को लेकर जनता उड़ान समिति पर सवाल उठा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू उड़ान समिति ने ऐसे यात्रियों को आगाह किया है कि रोहतांग टनल या वाया किश्तवाड़ के रास्ते लाहौल पहुंचने की जानकारी उड़ान समिति को दी जाए, जिससे इंतजार में खड़े अन्य यात्रियों को हेलीकाप्टर में सीट मिल सके. कुछ यात्री ऐसे भी सामने आए हैं, जो सीट मिलने के बावजूद हेलीकाप्टर की सेवा नहीं ले रहे है.

उड़ान समिति प्रभारी अशोक ने कहा कि कुछ यात्री किसी आपात स्थिति के कारण सीट मिलने के बावजूद लाहौल नहीं जाना चाहते हैं तो उड़ान से पहले इसकी जानकारी समिति को दें. हेलीकाप्टर से लाहौल जाने वाले यात्री तय निर्धारित वजन से अधिक समान ले जा रहे हैं. हेलीकाप्टर क्रू टीम कई बार इसकी शिकायत जीएडी से कर चुकी है. हेलीकाप्टर क्रू टीम ने उड़ान समिति को कड़ी हिदायत जारी कर एक यात्री को 10 किलो से अधिक वजन के समान ले जाने पर रोक लगाने को कहा है.

लिहाजा उड़ान समिति कुल्लू ने सभी यात्रियों से अपील की है कि 10 किलो से अधिक वजन का सामान हेलीकाप्टर से न ले जाएं. 10 किलो से अधिक सामान लाने वाले यात्रियों की सीट बुकिंग रद्द की जाएगी.

कुल्लू: जनजातीय इलाकों के लिए हेलीकाप्टर क्रू टीम की शिकायत के बाद अब 10 किलो वजन से अधिक समान ले जाने वाले यात्रियों की सीट बुकिंग को रद्द किया जाएगा. कुछ लोग सीट बुकिंग के बाद अटल टनल या किश्तवाड़ के रास्ते लाहौल पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में उड़ान समिति को सूचित न करने पर उनका किराया जब्त कर सरकार के खजाने में जमा करवा दिया जाएगा.

हेलीकॉप्टर उड़ान शेड्यूल आने पर कई लोगों के नाम भी वरिष्ठता के आधार पर सूची में डाले जाते हैं, लेकिन ऐसे यात्री पहले ही लाहौल पहुंच चुके होते हैं. ऐसे में यात्रियों की सूची को लेकर जनता उड़ान समिति पर सवाल उठा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू उड़ान समिति ने ऐसे यात्रियों को आगाह किया है कि रोहतांग टनल या वाया किश्तवाड़ के रास्ते लाहौल पहुंचने की जानकारी उड़ान समिति को दी जाए, जिससे इंतजार में खड़े अन्य यात्रियों को हेलीकाप्टर में सीट मिल सके. कुछ यात्री ऐसे भी सामने आए हैं, जो सीट मिलने के बावजूद हेलीकाप्टर की सेवा नहीं ले रहे है.

उड़ान समिति प्रभारी अशोक ने कहा कि कुछ यात्री किसी आपात स्थिति के कारण सीट मिलने के बावजूद लाहौल नहीं जाना चाहते हैं तो उड़ान से पहले इसकी जानकारी समिति को दें. हेलीकाप्टर से लाहौल जाने वाले यात्री तय निर्धारित वजन से अधिक समान ले जा रहे हैं. हेलीकाप्टर क्रू टीम कई बार इसकी शिकायत जीएडी से कर चुकी है. हेलीकाप्टर क्रू टीम ने उड़ान समिति को कड़ी हिदायत जारी कर एक यात्री को 10 किलो से अधिक वजन के समान ले जाने पर रोक लगाने को कहा है.

लिहाजा उड़ान समिति कुल्लू ने सभी यात्रियों से अपील की है कि 10 किलो से अधिक वजन का सामान हेलीकाप्टर से न ले जाएं. 10 किलो से अधिक सामान लाने वाले यात्रियों की सीट बुकिंग रद्द की जाएगी.

Intro:अब हेलीकॉप्टर में 10 किलो से अधिक सामान ले जाने पर रद्द होगी बुकिंगBody:



जनजातीय इलाको के लिए हो रही उड़ानों पर हेलीकाप्टर क्रू टीम की शिकायत के बाद अब 10 किलो वजन से अधिक समान ले जाने वाले यात्रियों की सीट बुकिंग को रद्द किया जाएगा। कुछ लोग सीट बुकिंग के बाद अटल टनल या फिर वाया किश्तवाड़ के रास्ते लाहौल पहुंच रहे। ऐसी स्थिति में उड़ान समिति को सूचित नहीं करने पर उनका किराया जब्त कर सरकार के खजाने में जमा करवा दिया जाएगा। हेलीकॉप्टरउड़ान शेड्यूल आने पर कई लोगों के नाम भी वरिष्ठता के आधार पर सूची में आते हैं, जबकि ऐसे यात्री पहले ही लाहौल पहुंच चुके होते हैं। ऐसे में हेलीकाप्टर से जाने वाले यात्रियों की सूची को लेकर जनता उड़ान समिति पर सवाल उठा रही है। लिहाजा कुल्लू उड़ान समिति ने ऐसे यात्रियों को आगाह किया है कि रोहतांग टनल या वाया किश्तवाड़ के रास्ते लाहौल पहुंचने पर इसकी जानकारी उड़ान समिति को दी जाए, जिससे इंतजार में खड़े अन्य यात्रियों को हेलीकाप्टर में सीट मिल सके। समिति ने स्पष्ट कहा है कि सूचना नहीं देने पर यात्री के जमा किराये को जब्त कर सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाएगा। कुछ यात्री ऐसे भी सामने आए हैं, जो सीट मिलने के बावजूद हेलीकाप्टर की सेवा नहीं ले रहे है। उड़ान समिति प्रभारी अशोक ने कहा कि जो यात्री किसी आपात स्थिति के कारण सीट मिलने के बावजूद लाहौल नहीं जाना चाहते हैं तो उड़ान होने से पहले ही इस बारे में समिति को सूचित करें। हेलीकाप्टर से लाहौल जाने वाले यात्री तय निर्धारित वजन से अधिक समान ले जा रहे हैं। हेलीकाप्टर क्रू टीम इसकी शिकायत कई बार जीएडी से कर चुकर है। हेलीकाप्टर क्रू टीम ने उड़ान समिति को कड़ी हिदायत जारी कर एक यात्री को 10 किलो से अधिक वजन के समान ले जाने पर रोक लगाने को कहा है। Conclusion:

लिहाजा उड़ान समिति कुल्लू ने सभी यात्रियों से अपील की है कि 10 किलो से अधिक वजन का सामान हेलीकाप्टर से न ले जाएं। अन्यथा यात्री की सीट बुकिंग रद्द की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.