कुल्लू: बीते दिन लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बाद घाटी में अभी भी ब्लैक आउट छाया हुआ है. घाटी के लोगों को बिजली और पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है. वहीं, दूरसंचार व्यवस्था भी बदहाल है.
घाटी के कई जगहों पर हिमखंड के गिरने से चंद्रा और भागा नदी का बहाव कई जगह रुक गया है. कई गांव का आपस से संपर्क भी कट गया है. केलांग कस्बे में कई दुकानें बर्फ के आगोश में समाई हैं और घाटी में पेयजल संकट गहरा गया है.
![बर्फबारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2413874_463_106bdb2c-ef48-4930-ac96-955f709b76dd.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
हिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घरों से दूर न जाने की हिदायत दी है. डीसी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण हेलीपैड तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. लोनिवि ने मौसम साफ होने पर हेलीपैड से बर्फ हटा दी है और रविवार को हवाई उड़ान भी हुई है.