ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार चीन से टक्कर लेने में सक्षम: अमित सूद - अमित सूद

केंद्र की बीजेपी सरकार देश के स्वाभिमान को ऊंचा रखने के लिए चीन जैसे अड़ियल देश को झुकाने में कामयाब रही है. यह बात जिला लाहौल स्पीति के बीजेपी प्रभारी एवं प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कही है. अमित सूद लाहौल स्पीति में आयोजित भाजपा कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे.

BJP Working Committee meeting
भाजपा कार्यसमिति बैठक
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:03 PM IST

कुल्लू: केंद्र की बीजेपी सरकार देश के स्वाभिमान को ऊंचा रखने के लिए चीन जैसे अड़ियल देश को झुकाने में कामयाब रही है. यह बात जिला लाहौल स्पीति के बीजेपी प्रभारी एवं प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कही है. अमित सूद लाहौल स्पीति में आयोजित भाजपा कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे.

अमित सूद ने कहा कि देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जोकि अपनी सीमाओं की रक्षा करना बखूबी जानता है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के कुछ हिस्से की सीमा चीन के साथ लगती है. ऐसे में इस क्षेत्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए लद्दाख सहित लाहौल स्पीति जिला में भी भारतीय सेना पूरी नजर रखे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में उस समय के नेतृत्व से कई गलतियां हुई हैं, जिसका परिणाम आज देशवासी सीमा विवाद के रूप में भुगत रहे हैं. इसका हल कांग्रेस शासनकाल में होना चाहिए था. उसको लेकर आज चीन और पाकिस्तान में भारत के साथ एलओसी एलओसी पर तकरार देखने को मिलती है.

अमित सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश की आन बान शान हमेशा कायम रहेगी. उन्होंने लाहौल स्पीति बीजेपी संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति में बीजेपी संगठन अग्रणी संगठन है. क्षेत्र से नेतृत्व कर रहे डॉ. रामलाल मारकंडा मंत्री के रूप में बेहतर कार्य कर रहे है.

अमित सूद ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बीजेपी का हर कार्यकर्ता जन अभियान छेड़े. साथ ही जन जन तक प्रदेश व केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं को पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही विस्तारक योजना पर भी चर्चा की.

अमित सूद ने कहा कि 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए हर बीजेपी कार्यकर्ता कमर कस लें. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि बीजेपी शासनकाल में रोहतांग टनल का सपना स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा, जिसे पूरा करके अब भाजपा की नरेंद्र मोदी शासित सरकार जनता को समर्पित करने जा रही है.

लाहौल स्पीति के बीजेपी प्रभारी अमित सूद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अटल टनल बन जाने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी, जिससे आर्थिक लाभ सीधे तौर पर लाहौल वासियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां की आर्थिकी कृषि, बागवानी व्यापार व पर्यटन पर निर्भर है. सभी गतिविधियों को इससे मदद मिलेगी.

अमित सूद ने कहा कि अटल रोहतांग टनल बनने से लाहौल वासियों की दुर्गम जिंदगी भी सुगम बनेगी. वहीं, अब भारतीय सेना को भी सरहदों तक पहुंचाने में आसानी रहेगी. सामरिक दृष्टि से भी ये अति महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: स्पीति के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही 'लेट्स ओपन ए बुक' संस्था

कुल्लू: केंद्र की बीजेपी सरकार देश के स्वाभिमान को ऊंचा रखने के लिए चीन जैसे अड़ियल देश को झुकाने में कामयाब रही है. यह बात जिला लाहौल स्पीति के बीजेपी प्रभारी एवं प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कही है. अमित सूद लाहौल स्पीति में आयोजित भाजपा कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे.

अमित सूद ने कहा कि देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जोकि अपनी सीमाओं की रक्षा करना बखूबी जानता है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के कुछ हिस्से की सीमा चीन के साथ लगती है. ऐसे में इस क्षेत्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए लद्दाख सहित लाहौल स्पीति जिला में भी भारतीय सेना पूरी नजर रखे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में उस समय के नेतृत्व से कई गलतियां हुई हैं, जिसका परिणाम आज देशवासी सीमा विवाद के रूप में भुगत रहे हैं. इसका हल कांग्रेस शासनकाल में होना चाहिए था. उसको लेकर आज चीन और पाकिस्तान में भारत के साथ एलओसी एलओसी पर तकरार देखने को मिलती है.

अमित सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश की आन बान शान हमेशा कायम रहेगी. उन्होंने लाहौल स्पीति बीजेपी संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति में बीजेपी संगठन अग्रणी संगठन है. क्षेत्र से नेतृत्व कर रहे डॉ. रामलाल मारकंडा मंत्री के रूप में बेहतर कार्य कर रहे है.

अमित सूद ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बीजेपी का हर कार्यकर्ता जन अभियान छेड़े. साथ ही जन जन तक प्रदेश व केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं को पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही विस्तारक योजना पर भी चर्चा की.

अमित सूद ने कहा कि 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए हर बीजेपी कार्यकर्ता कमर कस लें. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि बीजेपी शासनकाल में रोहतांग टनल का सपना स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा, जिसे पूरा करके अब भाजपा की नरेंद्र मोदी शासित सरकार जनता को समर्पित करने जा रही है.

लाहौल स्पीति के बीजेपी प्रभारी अमित सूद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अटल टनल बन जाने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी, जिससे आर्थिक लाभ सीधे तौर पर लाहौल वासियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां की आर्थिकी कृषि, बागवानी व्यापार व पर्यटन पर निर्भर है. सभी गतिविधियों को इससे मदद मिलेगी.

अमित सूद ने कहा कि अटल रोहतांग टनल बनने से लाहौल वासियों की दुर्गम जिंदगी भी सुगम बनेगी. वहीं, अब भारतीय सेना को भी सरहदों तक पहुंचाने में आसानी रहेगी. सामरिक दृष्टि से भी ये अति महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: स्पीति के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही 'लेट्स ओपन ए बुक' संस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.