कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में आयोजित बीजेपी की महारैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा छल कपट के साथ राजनीति में कांग्रेस पार्टी आती हैं, जबकि बीजेपी लोगों की सेवा, देश को सुशासन देने के लिए लगातार काम कर रही है. आज पीएम मोदी ने गरीबों के लिए काम किया और राजनीति की संस्कृति को भी बदल डाला है.
ढालपुर के रथ मैदान में मंडी संसदीय बीजेपी की महारैली का आयोजन किया गया. इस महारैली में प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह सहित कई कद्दावर नेता मौजूद रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा इससे पहले राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा मिलता रहा, लेकिन बीजेपी ने साधारण परिवार से कार्यकर्ता को आगे लाया और उसे राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाया है.
जेपी नड्डा ने कहा कहा यह आज राजनीति का परिवर्तन है. वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने काम किया है. बाकी कांग्रेस सहित अन्य दल लोगों को आपस में लड़ाने का काम करते रहे. देश के कई राज्यों में पिछड़ा वर्ग कमीशन की रिपोर्ट में कई पार्टियों ने आरक्षण में भी गड़बड़ की. बंगाल में सरकार बांग्लादेश और रोहिंग्या को आरक्षण दिया जा रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी 25 प्रतिशत पिछड़े को आरक्षण देना था, लेकिन 12 प्रतिशत ही आरक्षण दिया जा रहा है.
जेपी नड्डा ने कहा बिहार में भी आरक्षण के नाम पर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है, लेकिन पीएम मोदी ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया और आज बीजेपी देश की लोकप्रिय पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा 2014 से पहले भारत की हालत कुछ और थी, लेकिन आज हालत बदल गए हैं. आज सीमावर्ती इलाकों में विकास बढ़ा है. देश की सुरक्षा भी मजबूत हुई हैं. आज पीएम मोदी का बाहरी देशों में प्रधानमंत्री उनके स्वागत के लिए खड़े होते हैं और भारत का नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है.
'अमेरिका में अपने देश की आलोचना करते हैं राहुल गांधी': जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा अमेरिका में जाकर राहुल गांधी भारत की आलोचना करते हैं. अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा भारत का प्रजातंत्र खतरे में हैं, लेकिन जितनी आजादी उन्हें भारत में है, वो उन्हें कही नहीं मिल सकती. पीएम मोदी ने संसद भवन में सेंगोल की पूजा को लेकर राहुल गांधी ने उस पूजा का भी मजाक उड़ाया, लेकिन उन्हें क्या पता कि भारत की समृद्ध संस्कृति क्या है और नई संसद भवन में आज सेंगोल को रखा गया है.
उन्होंने कहा राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रजातंत्र में उन्हें राष्ट्र धर्म याद रहना चाहिए. देश सेवा की भावना आगे होनी चाहिए. कांग्रेस के नेता किस मुंह से राष्ट्र भक्ति की बात करते हैं, क्योंकि कई बार उन्हीं के नेताओं ने देश को खतरे में डाला है. डोकलाम मामले में भी कांग्रेस के नेता चीन दूतावास में अधिकारियों से क्यों मिले थे. अफजल मामले में भी कांग्रेस ने उसका समर्थन किया था. इससे पता चलता है कि कांग्रेस को राष्ट्र धर्म की कितनी चिंता है. आज प्रजातंत्र मोदी सरकार में मजबूत हुआ है और आज गरीबों को हर जगह पर सुशासन ही मिल रहा है.