ETV Bharat / state

कुल्लू के रथ मैदान में होगी भाजपा की महारैली, 14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जिला कुल्लू के ढालपुर के रथ मैदान में 14 जून को भाजपा द्वारा मंडी संसदीय क्षेत्र की महारैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये जानकारी दी.

BJP National President JP Nadda will attend BJP rally on June 14 at Rath Ground in Dhalpur.
ढालपुर के रथ मैदान में होगी भाजपा की रैली.
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 5:40 PM IST

14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा.

कुल्लू: देश में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद देशभर में भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं. वहीं, अब जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के में भी 14 जून को रथ मैदान में मंडी संसदीय क्षेत्र की महारैली आयोजित की जाएगी. ये जानकारी ढालपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी.

14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर में जिला कुल्लू के भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और आगामी 14 जून को होने वाली रैली के बारे में चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रुप से शामिल होंगे और केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा देश के हर कोने में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अब हर संसदीय क्षेत्र में भाजाप द्वारा महारैली का आयोजन किया जाएगा.

ढालपुर के रथ मैदान में होगी रैली: मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली 14 जून को रथ मैदान में आयोजित की जाएगी. इस रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में अब केंद्र सरकार अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली है. इन 10 सालों में देश भर में जहां विकास को नई दिशा मिली तो वहीं, हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा है. 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से हिमाचल प्रदेश में फोरलेन के निमार्णकार्य चल रहे हैं. इसके अलावा बिलासपुर में भी AIMS ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में भी हिमाचल का विकास इसी तरह चलता रहे, ऐसे में कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों के बारे में लोगो को जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का छोड़कर अपनी हार पर मंथन करें भाजपाई: मुकेश अग्निहोत्री

14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा.

कुल्लू: देश में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद देशभर में भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं. वहीं, अब जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के में भी 14 जून को रथ मैदान में मंडी संसदीय क्षेत्र की महारैली आयोजित की जाएगी. ये जानकारी ढालपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी.

14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर में जिला कुल्लू के भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और आगामी 14 जून को होने वाली रैली के बारे में चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रुप से शामिल होंगे और केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा देश के हर कोने में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अब हर संसदीय क्षेत्र में भाजाप द्वारा महारैली का आयोजन किया जाएगा.

ढालपुर के रथ मैदान में होगी रैली: मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली 14 जून को रथ मैदान में आयोजित की जाएगी. इस रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में अब केंद्र सरकार अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली है. इन 10 सालों में देश भर में जहां विकास को नई दिशा मिली तो वहीं, हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा है. 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से हिमाचल प्रदेश में फोरलेन के निमार्णकार्य चल रहे हैं. इसके अलावा बिलासपुर में भी AIMS ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में भी हिमाचल का विकास इसी तरह चलता रहे, ऐसे में कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों के बारे में लोगो को जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का छोड़कर अपनी हार पर मंथन करें भाजपाई: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.