कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर सड़क मार्ग के बदाह में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बीती रात उस दौरान हुआ. जब भुंतर की तरफ से एक बाइक पीबी 02 बीवाई-5664 कुल्लू की तरफ आ रहा था. बाइक जब बदाह के समीप पहुंची तो चालक बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई. (bike accident in badah) (bike accident in badah kullu)
दुर्घटना का पता चलते ही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा हादसे में घायल हुए युवाओं को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे में घायल हुए दूसरे घायल युवक आर्यन (23) पुत्र राज कुमार निवासी कहूधार, भुंतर जिला कुल्लू को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गया और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जांच में पाया गया कि हादसा बाइक चालक की तेज रफ्तार के कारण हुआ है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान विकास (24) पुत्र भगत राम निवासी शुरढ तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को हुआ स्वाइन फ्लू, दिल्ली में चल रहा उपचार