कुल्लू: भुंतर में ब्यास व पार्वती नदी के संगम पर बने वैली पुल की प्लेट्स एक बार फिर से उखड़ गई हैं, जिसके कारण शुक्रवार को पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई. पुल से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने के बाद भुंतर शहर में लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ा.
लोक निर्माण विभाग ने दो घंटे के बाद पुल को वाहनों के लिए बहाल किया. उल्लेखनीय है कि भुंतर का वैली पुल अक्सर सुरक्षा कारणों के चलते यातायात के लिए बंद हो जाता है. इससे पहले भी पुल को मरम्मत के लिए कई दिनों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है.
लोग लंबे अरसे से प्रदेश सरकार से वैली पुल की जगह बड़ा पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अब तक लोगों की मांग को अनदेखा ही किया है. वहीं, बागवानी का सीजन होने के कारण लोगों को अपना उत्पादन मंडी तक पहुंचाने के लिए पुल की खराब हालत को देखते हुए आगे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.