कुल्लूः आगामी तीन दिनों तक भुंतर के बेली ब्रिज पर रोजाना तीन घंटों के लिए आवाजाही ठप रहेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के चलते 23 से 25 जुलाई तक रोजाना 3 घंटे के लिए बेली ब्रिज पर आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान सुबह 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक इस पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता ने भुंतर के बेली ब्रिज की तुरंत मरम्मत की आवश्यकता बताई है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. उपायुक्त ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बिछी 'लाशें', जानें आखिर क्या हुआ