ETV Bharat / state

बारालाचा दर्रा अभी भी बंद, दर्जनों ट्रक अभी भी फंसे, यातायात बहाली के लिए लगेगा इतना समय - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज

मनाली लेह मार्ग अभी भी बंद पड़ा हुआ है. बारालाचा दर्रे में अभी भी 5 फुट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है. इसे हटाने के लिए बीआरओ को 5 दिन से अधिक का समय लग सकता है. ऐसे में मनाली से लेह की ओर रवाना हुए दर्जनों ट्रक भी दारचा के पास फंसे हुए हैं.

Baralacha Pass, बारालाचा दर्रा
बारालाचा दर्रा अभी भी बंद
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:37 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में जहां पर बर्फबारी के बाद अब स्थिति जहां सामान्य हो रही है तो वहीं, मनाली लेह मार्ग अभी भी बंद पड़ा हुआ है. बारालाचा दर्रे में अभी भी 5 फुट से अधिक बर्फ जमी हुई है. इसे हटाने के लिए बीआरओ को 5 दिन से अधिक का समय लग सकता है. ऐसे में मनाली से लेह की ओर रवाना हुए दर्जनों ट्रक भी दारचा के पास फंसे हुए हैं.

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कुछ ट्रक चालकों व मजदूरों को सुरक्षित जगह पर ठहराया गया है तो वहीं, कुछ ट्रक चालक अभी भी अपने ट्रकों में सुरक्षित रह रहे हैं. बीते दिन हुई भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क पांच दिन से बंद है और बारालाचा में अभी तीन दर्जन ट्रकों के साथ 40 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं. बीआरओ मनाली-लेह हाईवे-तीन को बहाल करने में दोनों तरफ से बर्फ हटाने में जुटा है.

Baralacha Pass, बारालाचा दर्रा
बारालाचा दर्रा अभी भी बंद

30 किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाना बाकी

बता दें कि अभी भी बारालाचा को खोलने के लिए 30 किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाना बाकी है. ऐसे में बारालाचा में फंसे ट्रकों को निकालने में अभी तीन से चार दिन का समय लगा सकता है. हालांकि, लाहौल प्रशासन ने मनाली से लेह जाने वाले करीब 20 से अधिक ट्रक चालकों व अन्य कामगारों को सुरक्षा की दृष्टि से केलांग व जिस्पा में ठहराया है.

10 से 12 ट्रक चालक अभी बारालाचा में ट्रकों में ही रह रहे हैं. उनके पास पर्याप्त राशन व अन्य सामान की उचित व्यवस्था है. मनाली-लेह मार्ग को पहली बार सीमा सड़क संगठन ने रिकॉर्ड समय पर बहाल किया. मगर अप्रैल माह में बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग पर नियमित आवाजाही नहीं हो सकी.

तीन से चार दिन में बारालाचा दर्रा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने का काम चल रहा है. 30 किलोमीटर से बर्फ हटाने का काम अभी बाकी है. मौसम ने साथ दिया तो तीन से चार दिन में बारालाचा दर्रा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल से दिल्ली को मिलेगी ऑक्सीजन, अरविंद केजरीवाल ने CM जयराम को कहा- थैंक्यू

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में जहां पर बर्फबारी के बाद अब स्थिति जहां सामान्य हो रही है तो वहीं, मनाली लेह मार्ग अभी भी बंद पड़ा हुआ है. बारालाचा दर्रे में अभी भी 5 फुट से अधिक बर्फ जमी हुई है. इसे हटाने के लिए बीआरओ को 5 दिन से अधिक का समय लग सकता है. ऐसे में मनाली से लेह की ओर रवाना हुए दर्जनों ट्रक भी दारचा के पास फंसे हुए हैं.

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कुछ ट्रक चालकों व मजदूरों को सुरक्षित जगह पर ठहराया गया है तो वहीं, कुछ ट्रक चालक अभी भी अपने ट्रकों में सुरक्षित रह रहे हैं. बीते दिन हुई भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क पांच दिन से बंद है और बारालाचा में अभी तीन दर्जन ट्रकों के साथ 40 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं. बीआरओ मनाली-लेह हाईवे-तीन को बहाल करने में दोनों तरफ से बर्फ हटाने में जुटा है.

Baralacha Pass, बारालाचा दर्रा
बारालाचा दर्रा अभी भी बंद

30 किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाना बाकी

बता दें कि अभी भी बारालाचा को खोलने के लिए 30 किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाना बाकी है. ऐसे में बारालाचा में फंसे ट्रकों को निकालने में अभी तीन से चार दिन का समय लगा सकता है. हालांकि, लाहौल प्रशासन ने मनाली से लेह जाने वाले करीब 20 से अधिक ट्रक चालकों व अन्य कामगारों को सुरक्षा की दृष्टि से केलांग व जिस्पा में ठहराया है.

10 से 12 ट्रक चालक अभी बारालाचा में ट्रकों में ही रह रहे हैं. उनके पास पर्याप्त राशन व अन्य सामान की उचित व्यवस्था है. मनाली-लेह मार्ग को पहली बार सीमा सड़क संगठन ने रिकॉर्ड समय पर बहाल किया. मगर अप्रैल माह में बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग पर नियमित आवाजाही नहीं हो सकी.

तीन से चार दिन में बारालाचा दर्रा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने का काम चल रहा है. 30 किलोमीटर से बर्फ हटाने का काम अभी बाकी है. मौसम ने साथ दिया तो तीन से चार दिन में बारालाचा दर्रा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल से दिल्ली को मिलेगी ऑक्सीजन, अरविंद केजरीवाल ने CM जयराम को कहा- थैंक्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.