कुल्लू: कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा है. इस सीट पर सुरेंद्र शौरी ने जीत दर्ज की है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह और कांग्रसे के खीमी राम हार गए हैं. जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी को 24,241 मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह को 14,568 और कांग्रसे के खीमी राम को कुल 19,963 वोट मिले हैं. कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा ने विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा की राहें मुश्किल कर दी थी. तो वहीं, भाजपा से ही नाराज होकर आजाद उम्मीदवार हितेश्वर ने भी मुश्किलें बढ़ाई थी. लेकिन वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को जनता का पूरा समर्थन मिला. इस बार यहां 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बता दें कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का वोट तीन गुटों में बंट हुआ था, जबकि कांग्रेसी एकजुटता के साथ काम करती हुई नजर आई थी. खीमी राम शर्मा ने जहां भाजपा सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया था. तो वहीं, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी प्राथमिकता देने की बात कही थी. वहीं, भाजपा से नाराज होकर हितेश्वर सिंह ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी जंग छेड़ थी और गांव-गांव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. (Congress candidate Khimi Ram Sharma)(Banjar Assembly Seat).
बीजेपी की प्रष्ठभूमि से तीनों प्रत्याशी: बंजार विधानसभा से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हितेश्वर सिंह ने पहले भाजपा के टिकट से आवेदन किया था. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. ऐसे में पहले ही हितेश्वर सिंह ने चुनाव न लड़ने का मन बना लिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं का उन पर काफी दबाव पड़ा. जिसके चलते उन्हें चुनावी मैदान में उतरना पड़ा. बंजार विधानसभा क्षेत्र में तीनों ही प्रत्याशी भाजपा की पृष्ठभूमि से संबंध रखते थे.
कौन है खीमी राम: बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार खीमी राम शर्मा भाजपा के अहम पदों पर रह चुके हैं. पूर्व में वन मंत्री के तौर पर भी बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा कर चुके हैं. ऐसे में खीमी राम शर्मा को बंजार में भाजपा के एक धड़े का भी समर्थन मिला था.
कौन है हितेश्वर सिंह: भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह ने बंजार से चुनावी ताल ठोकी थी. बंजार से टिकट न मिलने पर हितेश्वर सिंह आजद प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ा था. हितेश्वर सिंह कुल्लू राजघराने से संबंध रखते हैं और वे पूर्व में जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं.
कौन है सुरेंद्र शौरी: सुरेंद्र शौरी बंजार के मौजूदा विधायक थे और अब चुनाव जीत कर शौरी फिर विधायक बनेंगे. 41 वर्षीय सुरेंद्र शौरी का ये दूसरा चुनाव था. 2017 में उन्होंन पहला चुनाव लड़ा था और पहले ही चुनाव में जीत भी दर्ज की थी. लेकिन इस बार बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का वोट बैंक 3 गुटों में बंट गया था, जिसका नुकसान सीधे तौर पर भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को हो रहा था. लेकिन जनता ने फिर भी उन्हीं पर भरोसा जताया.
2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कुल्लू सीट पर भाजपा को जित मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र शौरी ने इस सीट पर कब्जा किया था. (Himachal election 2022)(Banjar Seat Result).
इस बार मैदान में थे 6 उम्मीदवार: कुल्लू सीट पर इस बार कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. बीजेपी कांग्रेस के अलावा बीएसपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में था. कांग्रेस ने खिमी राम शर्मा, भाजपा ने सुरेंद्र शौरी, बसपा ने झाबे राम कौशल, AAP ने नीरज सैनी और हिमाचल जन क्रांति पार्टी ने चेत राम को टिकट दिया था. वहीं, हितेश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.