ETV Bharat / state

मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक हटी, पर्यटक ले सकेंगे रिवर राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग का लुत्फ - नाली में साहसिक गतिविधियां

मनाली में प्रशासन ने पिछले दो महीने से साहसिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है. प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी.

adventure activities started in manali
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 2:18 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में प्रशासन ने पिछले दो महीने से साहसिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है. प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी. इसे सोमवार से हटा दिया गया है.

मनाली में साहसिक गतिविधियों के शुरू होते ही पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. यहां पर्यटक अब पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक के हटते ही पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी 15 जुलाई से 15 सितंबर तक की रोक को सोमवार से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब घाटी में साहसिक गतिविधियां शुरू हो गयी है. बीसी नेगी ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो महीने के साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाती है और 15 सितंबर से इस रोक को हटा दिया जाता है.

वीडियो

ये भील पढ़ें: अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी कुल्लू की सैंज घाटी, 10 दिनों तक हसीन वादियों में होगी फिल्म की शूटिंग

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में प्रशासन ने पिछले दो महीने से साहसिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है. प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी. इसे सोमवार से हटा दिया गया है.

मनाली में साहसिक गतिविधियों के शुरू होते ही पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. यहां पर्यटक अब पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक के हटते ही पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी 15 जुलाई से 15 सितंबर तक की रोक को सोमवार से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब घाटी में साहसिक गतिविधियां शुरू हो गयी है. बीसी नेगी ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो महीने के साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाती है और 15 सितंबर से इस रोक को हटा दिया जाता है.

वीडियो

ये भील पढ़ें: अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी कुल्लू की सैंज घाटी, 10 दिनों तक हसीन वादियों में होगी फिल्म की शूटिंग

Intro:लोकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक हटी ।
मनाली में आज से पर्यटक ले सकेंगे रिवर राफटिंग और पैरागलाइडिंग का लुत्फ।
दो महीनों तक घाटी में बरसात के चलते रहता है साहसिक गतिविधियों वैन।Body:
एंकर:- हिमाचल प्रदेश का नाम सुनते ही जंहा मन में एक अलग से एहसास की अनुभूति होती हैं वहीं यहां के हरे भरे देवदार के वृक्ष और बर्फ की सफेद चादर ओढे उंची उंची पहाडियां हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी और आर्कषित करती रही हैं । हर साल लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए यंहा पंहुचते हैं । और ऐसे में जब बात हो रही हो कुल्लू मनाली की तो हमारे मन में ऊंचे ऊंचे पहाड, बर्फ और पहाडीयों के मध्य से कल कल बहती ब्यास नदी की जलधारा का दृश्य सामने आ जाता है । इसी खूबसूरती का लुप्त लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक कुल्लू मनाली का रूख करतें हैं । और यहां बहती ब्यास की ठंडी जलधारा में पुरी थकान को भूलकर जमकर मस्ती करते हैं । हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यंहा आकर साहसिक गतिबिधियां पैरागलाइडिंग और रिवर राफटिंग का खुब लुत्फ़ लेते हैं । लेकिन बीते 15 जुलाई से दो महीने के लिए घाटी में लगी साहसिक गतिविधियों पर रोक से पर्यटकों को निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा था । जिसका असर मनाली के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा था । प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में दो महीने के लिए सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी जिसे आज से हटा दिया गया है । घाटी में आज से साहसिक गतिबिधियों के आरम्भ होते ही पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है और यंहा पर पंहुच कर पैरागलाइडिंग और रिवर राफटिंग का जमकर लुतफ़ ले रहे हैं । साहसिक गतिविधयों पर लगी रोक के हटते ही पर्यटन कारोबारियों के चैहरे भी खिल गये हैं । वहीं जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिबिधियां पर लगी 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक की रोक को आज से हटा दिया गया है और आज से घाटी में साहसिक गतिबिधियां आरम्भ हो गयी है । बीसी नेगी ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो महीने के साहसिक गतिबिधियां पर रोक लगा दी जाती है और 15 सितम्बर से इस रोक को हटा दिया जाता है।

बाइट:- बीसी नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनालीConclusion:घाटी में आज से आरम्भ हुई साहसिक गतिविधियों के बाद अब पर्यटन कारोबार से जुडें लोगाें को चेहरे भी खिल गये हैं । जिससे उन्हें अब आगे आने वाले दिनों में मनाली में अच्छे कारोबार हेाने की उम्मीद जगी है। अब देखने वाली बात यह है कि आगे आने वाले दिनों में इन साहसिक गतिविधियों के आरम्भ होने का कितना फायदा यंहा के पर्यटन कारोबारियों को मिलता है ।
Last Updated : Sep 16, 2019, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.