मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में प्रशासन ने पिछले दो महीने से साहसिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है. प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी. इसे सोमवार से हटा दिया गया है.
मनाली में साहसिक गतिविधियों के शुरू होते ही पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. यहां पर्यटक अब पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक के हटते ही पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं.
जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी 15 जुलाई से 15 सितंबर तक की रोक को सोमवार से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब घाटी में साहसिक गतिविधियां शुरू हो गयी है. बीसी नेगी ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो महीने के साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाती है और 15 सितंबर से इस रोक को हटा दिया जाता है.