कुल्लू: भुंतर के शाढ़ाबाई में राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी को कुल्लू की अदालत ने रद्द कर दिया है. बता दें कि 9 जुलाई को विश्वजीत भानू पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
कुल्लू की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान हमले के आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसे में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि हमलावर 23 जुलाई तक अंतरिम जमानत पर चल रहे थे और अब अदालत के फैसले के बाद आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव यात्रा का वीडियो वायरल, देखें किस तरह जान जोखिम में डाल रहे युवक
बता दें कि 22 जुलाई को पीड़ित के परिजन और कुल्लू व लाहौल के लोग पुलिस अधीक्षक कुल्लू से मिले थे और पुलिस से इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे प्रकरण को लेकर अदालत में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बंजार में नो पार्किंग जोन घोषित, इन स्थानों पर वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई