कुल्लूः भुंतर-सचानी सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि वाहन चालकों सहित स्थानीय जनता को इस सड़क पर सफर करते समय हादसों का डर सताता रहता है. इतना ही नहीं, उबड़-खाबड़ हो चुकी इस सड़क पर कई वाहन खराब सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं.
इस सड़क पर कई लोगों को हादसों में अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण निजी बस चालकों ने भी इस रूट से किनारा कर लिया है. मरम्मत न होने के चलते सड़क में पानी की निकासी नालियां, सुरक्षा डंगे और टारिंग तक उखड़ गई है. आलम ये है कि 15 किलोमीटर लंबी बस योग्य इस सड़क के अंतिम छह किलोमीटर में सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि वाहन चालकों को यह समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क.
स्थानीय पंचायत के बाशिंदा ने बताया कि इस सड़क पर कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से मांग की है कि सड़क में जल्द से जल्द टारिंग करवाई जाए ताकि आम लोगों को सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि भुंतर-सचानी सड़क की टारिंग के लिए टेंडर हो चुके हैं, लेकिन बरसात के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है. अब मौसम साफ होते ही कार्य शुरू किया जा रहा है.