आनी: उपमंडल आनी के अंतर्गत आने वाली आयुर्वेदिक केंद्र घोरला पिछले दो साल से बंद पड़ा है. इस आयुर्वेदिक केंद्र की सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तांदी भी काफी समय से बंद पड़ा है, जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान हैं और उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
आनी उपमंडल के अधिकतर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और न ही दवाईयां हैं. वहीं, कुछ जगहों पर स्टाफ है तो वहां दवाइयां नहीं है. इससे लोग ही नहीं बल्कि खुद डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी परेशान है. लोगों के इन स्वास्थ्य केंद्रों में आने पर उन्हें खाली हाथ बिना दवाइयों के लौटना पड़ता है.
हालांकि अधिकारियों से इस आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने की बात करने पर यही जवाब मिलता है कि जल्द यहां पर किसी को नियुक्त कर दिया जाएगा. वहीं, आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर लोगों में भारी रोष है. लोग मांग कर रहे हैं कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र घोरला और तांदी में स्टाफ व दवाईयां उपलब्ध करवाए जाएं.
वहीं, लोगों ने इस आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए जगह भी दान दी है. इसके बावजूद इसका काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. साथ ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तांदी में एक व्यक्ति ने दो कमरे बिना किराये के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को दिये हैं. इसके बावजूद लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें: अटल टनल में 15 बुजुर्गों ने किया पहला सफर, पीएम ने बस को दिखाई हरी झंडी