ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कुल्लू में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को दिलाई गई शपथ - यातायात के नियम

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर कुल्लू के देव सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया. धनेश्वरी ठाकुर ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई. वहीं, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

Awareness program for traffic rules
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कुल्लू में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:34 PM IST

कुल्लू: परिवहन विभाग कुल्लू ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर शुक्रवार को देव सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला परिषद सदस्य और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी और लोगों का अनमोल जीवन बच पाएगा.

यातायात के नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं. नियमों का मकसद किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है. बीजेपी महिला अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बर्तनी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

Awareness program for traffic rules
धनेश्वरी ठाकुर ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया

धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा को आम जनजीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने सड़क सुरक्षा में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वालों को सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. उन्होंने मिनी मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि 11 जनवरी से शुरू 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलाभर में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

मिनी मैराथन का आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन से पहले परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कुल्लू में मिनी मैराथन के माध्यम से भी लोगों को जागरुकता का संदेश दिया. सुबह नौ बजे ढालपुर के रथ मैदान से टिकरा बावड़ी तक करवाई गई दौड़ में बड़ी संख्या में छात्रों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में वीजेताओं को 5000, 3000 और 2000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए. चौथे से दसवें स्थान के धावक-धाविकाओं को भी एक-एक हजार का नकद ईनाम दिया गया.

ये भी पढ़ें: ADM ने किया आयुर्वेदिक अस्पताल भरमौर का औचक निरीक्षण, कर्मचारी को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी

कुल्लू: परिवहन विभाग कुल्लू ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर शुक्रवार को देव सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला परिषद सदस्य और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी और लोगों का अनमोल जीवन बच पाएगा.

यातायात के नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं. नियमों का मकसद किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है. बीजेपी महिला अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बर्तनी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

Awareness program for traffic rules
धनेश्वरी ठाकुर ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया

धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा को आम जनजीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने सड़क सुरक्षा में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वालों को सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. उन्होंने मिनी मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि 11 जनवरी से शुरू 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलाभर में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

मिनी मैराथन का आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन से पहले परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कुल्लू में मिनी मैराथन के माध्यम से भी लोगों को जागरुकता का संदेश दिया. सुबह नौ बजे ढालपुर के रथ मैदान से टिकरा बावड़ी तक करवाई गई दौड़ में बड़ी संख्या में छात्रों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में वीजेताओं को 5000, 3000 और 2000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए. चौथे से दसवें स्थान के धावक-धाविकाओं को भी एक-एक हजार का नकद ईनाम दिया गया.

ये भी पढ़ें: ADM ने किया आयुर्वेदिक अस्पताल भरमौर का औचक निरीक्षण, कर्मचारी को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी

Intro:यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कुल्लू में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रमBody:



31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कुल्लू में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। देव सदन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी होगी और हम कई लोगों का अनमोल जीवन बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए ही बनाए गए हैं। इनका मकसद किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है। इसलिए हमें सड़क पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए तथा पुलिस का सहयोग करना चाहिए। धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा को आम जनजीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले पुलिस कर्मचारियों एसआई संदीप लखनपाल, एएसआई बृजलाल, कांस्टेबल उर्मिला ठाकुर, क्षेत्रीय अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर की कर्मचारी सुनीता ठाकुर और गीतिका महंत को सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने मिनी मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि 11 जनवरी से आरंभ हुए 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले भर में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान आम लोगों के अलावा बस, ट्रक, टैक्सी एवं आॅटो आपरेटर्स यूनियनों के पदाधिकारियों और ड्राईवरों को भी विशेष रूप से जागरुक किया गया तथा उन्हें यातायात नियमों से अवगत करवाया गया।
समारोह के दौरान महिला थाना प्रभारी गरिमा सूर्या, जाने-माने फीजियोथैरेपिस्ट डा. अनूप कुमार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक प्रशांत सिंह ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। भारत-भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डी-पायरेट्स अकादमी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

Conclusion:


मिनी मैराथन में हेम सिंह, नीलम और पवन रहे अव्वल
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन से पहले परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कुल्लू में मिनी मैराथन दौड़ के माध्यम से भी जागरुकता का संदेश दिया। सुबह नौ बजे ढालपुर के रथ मैदान से टिकरा बावड़ी तक करवाई गई इस दौड़ में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में पवन, रोहित और मनमोहन ने कृमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं में नीलम, रीता और वनीता पहले तीन स्थानों पर रहीं। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में हेम सिंह प्रथम, माधो कैलाश द्वितीय और दिले राम बन्याल तृतीय रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए। चैथे से दसवें स्थान पर आए धावक-धाविकाओं को भी एक-एक हजार के नकद ईनाम दिए गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.