ETV Bharat / state

छात्रों को आदर्श और चरित्रवान बनाने के लिए कुल्लू में शिविर का आयोजन, परिवहन मंत्री ने कही ये बात - जागरूकता शिविर

जिला के शाढ़ाबाई सामुदायिक भवन में गुणात्मक शिक्षा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:31 AM IST

कुल्लू: जिला के शाढ़ाबाई सामुदायिक भवन में गुणात्मक शिक्षा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छह शिक्षा खंडों की 24 स्कूल प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों और डीएलडी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

बता दें कि जागरूकता शिविर में युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने कहा कि शैक्षणिक ढांचे में गुणात्मक सुधार लाने के लिए आम जन की भागीदारी आवश्यक है. और जिले में इसको बढ़ावा देने के लिए ये शिविर काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण की सबसे अधिक आवश्यकता है.

Sports Minister Govind Singh Thakur
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

डाइट के प्रधानाचार्य व समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. चांद किशोर ने वन मंत्री का स्वागत किया और शिविर की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, डीएलडी प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

कुल्लू: जिला के शाढ़ाबाई सामुदायिक भवन में गुणात्मक शिक्षा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छह शिक्षा खंडों की 24 स्कूल प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों और डीएलडी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

बता दें कि जागरूकता शिविर में युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने कहा कि शैक्षणिक ढांचे में गुणात्मक सुधार लाने के लिए आम जन की भागीदारी आवश्यक है. और जिले में इसको बढ़ावा देने के लिए ये शिविर काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण की सबसे अधिक आवश्यकता है.

Sports Minister Govind Singh Thakur
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

डाइट के प्रधानाचार्य व समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. चांद किशोर ने वन मंत्री का स्वागत किया और शिविर की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, डीएलडी प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

आदर्श और चरित्रवान नागरिक तैयार करें शिक्षक : गोविंद सिंह
वन मंत्री ने शाढ़ाबाई में की डाइट के जागरूकता शिविर की अध्यक्षता

जरड़ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) समग्र शिक्षा अभियान के तहत
शाढ़ाबाई के सामुदायिक भवन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। गुणात्मक शिक्षा हेतु सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता शिविर की अध्यक्षता वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। इस शिविर में स्कूल प्रधानाचार्यों, मुख्यध्यापकों और अन्य शिक्षाविदों के अलावा जिला के छह शिक्षा खंडों की 24 स्कूल प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों तथा डीएलडी प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के शौर्य को नमन करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने सैन्य बलों के उत्साहवर्धन व खुली छूट के साथ साथ पाकिस्तान को
 कूटनीतिक मोर्चे और अंतर्राष्ट्रीय जगत में भी पूरी तरह अलग-थलग कर दिया है।
शिविर के आयोजन के लिए डाइट प्रबंधन की सराहना करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि शैक्षणिक ढांचे में गुणात्मक सुधार लाने के लिए आम जन की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कुल्लू जिले में इसको बढ़ावा देने की दिशा में यह शिविर काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण की सबसे अधिक आवश्यकता है। शिक्षक और अभिभावक इस पर विशेष ध्यान दें तथा देश के लिए एक आदर्श पीढ़ी तैयार करें।
इस अवसर पर डाइट के प्रधानाचार्य एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी डॉ चांद किशोर ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा शिविर की विस्तृत जानकारी दी। रायसन स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा और हाई स्कूल बदाह के एसएमसी प्रधान भगत राम ने अपने अनुभव साझा किए। डीएलडी प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लेक्चरर सुरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बौद्ध, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य,
डाइट के प्रवक्ता डॉ अमृत लाल, चमन लाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
------
सराहनीय कार्य के लिए एसएमसी पुरस्कृत

प्राथमिक, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्तर के स्कूलों के बेहतर संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों को वन मंत्री ने पुरस्कृत किया। प्राथमिक स्कूलों में धोगी को प्रथम, चिलआगे द्वितीय और ब्यूंसबाई को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मिडल स्कूलों में कोटाआगे, नसोगी और शमशी, हाई स्कूल में पजोही, कोयल और शिरढ़, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कन्या पाठशाला आनी, रायसन और बरान 
को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.