लाहौल स्पीति: अटल टनल रोहतांग से लेकर सिस्सू तक हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है, जिसको लेकर लाहौल स्पीति एवं कुल्लू पुलिस प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने ये जानकारी दी है.
एसपी लाहौल स्पीति और कुल्लू ने कहा कि SASE (Snow and Avalanche Study Establishment हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान) मनाली की ओर से 2 फरवरी तक अटल टनल एरिया से सिस्सू-लाहौल स्पीति (मनाली लेह एक्सिस) तक हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. इसके अंतर्गत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बर्फीले क्षेत्रों और पहाड़ों की तरफ मूवमेंट ना करने के लिए कहा गया है. खतरे को देखते हुए लोग एडवाइजरी का पालन करें.
बता दें कि हिमाचल में हाल ही में ताजा बर्फबारी हुई है. ऐसे में हिमस्खलन का खतरा बढ़ जाता है. 2 फरवरी से 5 फरवरी तक मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक ऊंचाई बाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. ऐसे में हिमस्खलन का खतरा और बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट हुआ जारी